Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. आज छठे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. देश में अब तक 5 चरणों का मतदान हो चुका है. छठे चरण के चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.आखिरी और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है और 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट के लिए मतदान हो रहा है. वहीं चुनाव से एक दिन पहले AAP ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर मतदान को प्रभावित करने का आदेश देने का आरोप लगाया है.
आतिशी ने लगाए ये आरोप
बताते चले कि छठे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘ऐसी जानकारी मिली है कि आज दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां INDIA गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो.’
आतिशी ने क्या कहा ?
आतिशी ने लिखा, ‘प्रशासन की ओर से भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है. मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा.’ उनकी पोस्ट को शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘यह चौंकाने वाला है. चुनाव आयोग को दिल्ली में निर्बाध मतदान सुनिश्चित करना चाहिए.’
Read More: यमुनोत्री धाम मार्ग के लिए धारा 144 लागू,भारी भीड़ को लेकर प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद
आपको बता दे कि, दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. AAP जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. AAP ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है.
Congress ने किसे कहां से बनाया प्रत्याशी..
कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्षदीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है.
Read More: CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.98% पास,लड़कियों ने मारी बाजी