PM Modi Mahakumbh Visit: 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर पीएमओ और एसपीजी की टीमों ने महाकुंभ के आसपास स्थानों पर अपना डेरा डाल दिया है।13 दिसंबर को पीएम मोदी प्रयागराज में 7 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे इसके साथ ही संगम तट पर जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके चलते संगम नगरी में तेजी से तैयारियां चल रही हैं।इससे पहले 7 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज में होने वाले भव्य महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे से पहले सभी तरह की तैयारियों को पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिया।
13 दिसंबर को पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को प्रयागराज प्रस्तावित दौरे को लेकर सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विमान से एयर रुट रिहर्सल किया गया।बताया जा रहा है कि,पीएम मोदी के संगम नगरी पहुंचने पर उनकी जनसभा में करीब 2 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है।पीएम मोदी की जनसभा के लिए पंडाल अभी से तैयार हो गया है जिसमें करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है जहां एसपीजी की टीम ने 13 दिसंबर से पहले अपना डेरा डाल दिया है।
Read more :kannauj में स्लीपर बस और टैंकर की भिड़ंत, 40 से ज्यादा लोग घायल, 6 की मौत..
PM मोदी के दौरे से पहले SPG-PMO टीम ने डाला डेरा
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है जिसके चलते प्रयागराज सेंट्रल स्टेशन पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं।महाकुंभ में देश और विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को यहां पहले से बेहतर किया जा रहा है स्टेशन के आसपास रंगाई-पुताई के साथ सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई के लिए भी प्रशासन की ओर से ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
11 दिसंबर को CM योगी करेंगे तैयारियों पर समीक्षा बैठक
पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे से पहले सीएम योगी 5 दिनों के भीतर दूसरी बार संगम नगरी पहुंच रहे हैं।पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे उससे पहले सीएम योगी 11 दिसंबर को एक बार फिर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रयागराज में समीक्षा बैठक और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे।सीएम योगी इस दौरान प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर पहुंचेंगे जहां 13 दिसंबर को पीएम मोदी भी पहुंचेंगे पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए तगड़ी इंतजाम किए जा रहे हैं।