Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 के सभी सात चरणों के लिए मतदान हो चुके है.अब बस पूरे देश की नजरें 4 जून पर टिकी हुई है. कल नतीजे घोषित किए जाएंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम घोषित होने से एक दिनपहले भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. अखिलेश यादव ने BJP को इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर घेरा है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भी सवाल पूछे. अखिलेश यादव ने पेपर लीक के मामले को लेकर भी सरकार पर तंज कसा.
Read More: मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ़ में पलटी,15 लोगों की मौत
‘मोदी सरकार के कार्यकाल पर दिया बयान’
लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कि दावा किया कि 4 जून को देश नकारात्मक शक्तियों से आजाद होने जा रहा है. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर बयान दिया. मुद्दों के सहारे मोदी सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाए.
‘भाजपा के झूठे राष्ट्रवाद ने देश को नुकसान पहुंचाया’
बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा के झूठे राष्ट्रवाद ने देश को नुकसान पहुंचाया. सामाजिक रूप से देश का सौहार्द्र बिगाड़ा. भाईचारा खत्म किया. जाति के खिलाफ जाति और संप्रदाय के खिलाफ संप्रदायों को लड़वाया. संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को साजिशन खत्म करने की कोशिश की गई. बेरोजगारों से छल किया. पेपर लीक कराए. देश के लिए आगे बढ़कर लड़ने वालों के लिए अपने मंत्रियों से जानबूझकर अपशब्द कहलवाए. मणिपुर, हाथरस, महिला पहलवान, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार और सबसे खराब व्यवहार किए जाने का रिकॉर्ड बनाया.
Read More: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें क्या हो गया नया रेट
‘ब्याज की दरें घटाकर मध्यमवर्ग की बचत को बेकार कर दिया’
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा ने आर्थिक रूप से इलेक्टोरल बॉन्ड का ऐतिहासिक भ्रष्टाचार किया. इसके जरिए पैसा कमाने के लिए मुनाफाखोरी को बढ़ावा दिया जिसने महंगाई को बढ़ाया. अपने फायदे के लिए भाजपा ने जनता पर महंगाई थोप दी. नोटबंदी से व्यापार चौपट कर दिया. भ्रष्ट जीएसटी से छोटे दुकानदार को मंदी का शिकार बना दिया. किसानों की जमीन हड़पनी चाही. काले कृषि कानून लाए. खाद की बोरी की चोरी की. लाभकारी मूल्य नहीं दिया. देश को अब तक की सबसे बड़ी बेरोजगारी में धकेल दिया. महंगाई से गरीब को और गरीब कर दिया. अमीरों के अरबों के लोन माफ कर दिए लेकिन किसानों का ऋण नहीं माफ किया. उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया. ब्याज की दरें घटाकर मध्यमवर्ग की बचत को बेकार कर दिया.
‘मॉब लिंचिंग को सही ठहराने की साजिश की’
अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीतिक रूप से चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में कैमरे के सामने धांधली की. चुनी हुई सरकारें गिराई. खरीद-फरोख्त की नकारात्मक सियासत को जायज ठहराया. परिवारिक रूप से राजनीतिक फायदे के लिए परिवारों को लड़वा दिया. मानसिक रूप से भाजपा ने अपने ही समर्थकों को हिंसक बनाया. मॉब लिंचिंग को सही ठहराने की साजिश की. आपराधिक रूप से ऐसे लोगों को मंत्री पद दिया और बनाए भी रखा जिन लोगों ने किसानों की हत्या की। जो लोग महिलाओं पर अत्याचार व शोषण के दोषी हैं.
Read More: कन्याकुमारी में ध्यान साधना से PM मोदी के नए संकल्प,बोले-शून्य की ओर बढ़ रहा था मैं