Agra:उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में बुधवार को जहां पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया था वहीं आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आगरा में अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया गया है.ये महासम्मेलन कोठी मीना बाजार मैदान में किया गया इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।जेपी नड्डा ने कार्यक्रम की शुरुआत में राम नगर पुलिया स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अनुसूचित जाति महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि,आज पीएम मोदी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति की दृष्टि से सामाजिक न्याय के मंत्रालय का 90 प्रतिशत बजट बढ़ा दिया गया है.जेपी नड्डा ने सम्मेलन में शामिल होने को लेकर कहा कि,उनका सौभाग्य है जो उन्हें इस अधिवेशन में भाग लेने का मौका मिला।
Read More:PM Modi के Kashmir दौरे से पहले आखिर कौन दे रहा स्थानीय लोगों को धमकी?
जेपी नड्डा ने बीजेपी के कार्यों का किया बखान
आगरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन मे जेपी नड्डा ने महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि,पीएम मोदी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति की दृष्टि से सामाजिक न्याय के मंत्रालय का 90प्रतिशत बजट बढ़ा दिया गया है.इसके साथ ही प्रदेश में योगी सरकार में अनुसूचित जाति के लिए किये गये बेहतर कार्यों का जिक्र नड्डा ने किया।जेपी नड्डा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि,कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं दिया.कांग्रेस ने 1952 के चुनाव में भीमराव अंबेडकर को हराने का काम किया था.यहां तक कि,उन्हें संविधान सभा में भी जाने से रोका गया था.जिसके बाद बाबा साहेब को बंगाल से चुनाव लड़के संविधान सभा में जाना पड़ा था। कांग्रेस ने वंचित दलित शोषित समाज के लोगों को सिर्फ वोट के उपकरण के रूप में ही देखा है.उनके कल्याण के लिए कभी कोई योजनाएं कांग्रेस ने नहीं बनाई.कांग्रेस को डर था कि,अगर दलित शोषित और वंचित वर्ग मजबूत हो जाएगा तो उसके हाथ से सत्ता चली जाएगी.कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलित महापुरुषों को उचित सम्मान नहीं दिया,जबकि जनसंघ ने 1952 से ही एकात्मक मानववाद का सिद्धांत दिया।
Read More:‘370 के नाम पर कुछ राजनीतिक परिवार हमेशा फायदा उठाते रहे’PM Modi का विपक्ष पर वार..
सम्मेलन में 1 लाख लोगों को जुटाने का था लक्ष्य
आगरा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन में भाजपा ने एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य बनाया था लेकिन वो ऐसा करने में असफल रही.ऐसा माना जाता है कि,आगरा अनुसूचित वर्ग की राजधानी है.आगरा लोकसभा सीट को अनुसूचित वर्ग के लिए सुरक्षित माना जाता है फिर भी भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन में अनुसूचित वर्ग की संख्या काफी कम देखने को मिली है.जिसके कारण भीड़ को दिखाने के लिए उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों की महिला कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में बुलाना पड़ा।
आगरा फोर्ट स्टेशन अब कहलाएगा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेशन
बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने आगरा में मेंट्रो की शुरूआत की थी.इस दौरान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा आगरा फोर्ट स्टेशन का नाम बदलकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग की गई थी.भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित ‘अनुसूचित जाति महासम्मेलन’ में कोठी मीना बाजार मैदान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजलीघर चौराहा पर स्थित आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेट्रो स्टेशन करने की घोषणा कर दी है.जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने छात्रों की बात करते हुए कहा कि,उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने तय किया है,जो छात्र अनुसूचित जाति से चुने गए हैं उनकी छात्रवृत्ति की राशि 2016 की तुलना में दोगुनी कर दी गई है।