UP Budget 2024 : उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है.सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का स्वागत किया.मंगलवार को आज सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार 30 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी इससे पहले सीएम योगी ने आज कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दे दी है.विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना प्रदेश के लिए आज अनुपूरक बजट पेश करेंगे जिसको लेकर सभी तैयारियां सरकार की ओर से कर ली गई है।
सरकार का एजेंडा रोजगार और विकास को बढ़ाना
बताया जा रहा है कि,योगी सरकार के इस अनुपूरक बजट में प्रयागराज में होने वाला कुंभ मेला,बसों की खरीद,औद्योगिक परियोजनाओं और 50 साल से ज्यादा पुराने जर्जर हो चुके पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण के लिए धनराशि की व्यवस्था की जाएगी.बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि,राज्य सरकार का एजेंडा विकास और रोजगार को प्रदेश में बढ़ाना है.यूपी सरकार ने इससे पहले फरवरी में 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया था.सरकार के मुख्य बजट के बाद इस साल का ये पहला अनुपूरक बजट है।
10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर नजर
यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. थोड़ी देर में अनुपूरक बजट पेश होगा, जिसमें 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ, पर्यटक स्थलों के विकास और बसों की खरीद के लिए धनराशि का प्रावधान हो सकता है. साथ ही अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को भी साधने की कोशिश करेगी.विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले सीएम योगी ने आज मंत्रियों के साथ एक कैबिनेट बैठक की बैठक में सीएम योगी ने वित्त मंत्री द्वारा तैयार किए गए अनुपूरक बजट को मंजूरी दी।
Read more : ‘दूरबीन लगाकर देखा..लेकिन अयोध्या का कहीं नाम नहीं’Awadhesh Prasad का केंद्र पर तीखा हमला
मजदूर,किसानों और युवाओं पर नजर
जाहिर है कि,लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं.बजट में सरकार का फोकस किसान,मजदूर और युवाओं पर है.2023 में सरकार ने 28,760.67 करोड़ का बजट रखा था.उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। मंगलवार को दूसरे दिन योगी सरकार 30 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी। इससे पहले सीएम हाउस में हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई। बैठक में एंटी पेपर लीक कानून पर भी मुहर लग सकती है।बजट में कुंभ मेला, बसों की खरीद, औद्योगिक परियोजनाओं और 50 साल से ज्यादा पुराने पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण आदि मदों में धनराशि की व्यवस्था होगी।
Read more : ‘दूरबीन लगाकर देखा..लेकिन अयोध्या का कहीं नाम नहीं’Awadhesh Prasad का केंद्र पर तीखा हमला
बजट से पहले सीएम योगी का संबोधन
सीएम योगी आदित्यसनाथ ने सदन में कहा कि,यूपी में महिला थाना और हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई. डेढ़ लाख महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई. आजादी के बाद से दोगुनी महिला पुलिसकर्मियों की हमारी सरकार में भर्ती हुई. 10 हजार से अधिक महिला बीट बनाई गई. मिशन शक्ति का कार्यक्रम लगातार जारी है. मिशन शक्ति के बेहतर परिणाम देखने कोई मिला है.सरकार ने सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया था.सपा ने ही सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वाड का विरोध किया था क्योंकि महिला संबंधी अपराध में ज्यादातर सपाई ही शामिल होते हैं।