ED Gets Nod To Prosecute Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।इस बीच शराब घोटाले मामले को लेकर एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गृह मंत्रालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी को मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी जांच की मंजूरी दी है।
Read more :Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बढ़ी सर्दी, पहाड़ों पर बर्फबारी और कोहरे का असर
दिल्ली चुनाव से केजरीवाल को बड़ा झटका
इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके.सक्सेना ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी बीते साल 2024 नवंबर में सुप्रीमकोर्ट ने एक आदेश में कहा था कि,ईडी को सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने से पूर्व अनुमति लेनी होगी जिसके जवाब में केरजीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी के आरोपपत्र को अवैध बताते हुए एक याचिका दायर की थी।
Read more :Delhi Assembly Elections 2025:कांग्रेस का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान.. हर महीने मिलेगा इतने रुपये?
गृह मंत्रालय ने ईडी को मुकदमा चलाने की दी मंजूरी
आपको बता दें कि,2021 में दिल्ली सरकार ने एक नई शराब नीति लागू की थी, जिसे ‘दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021-22’ कहा गया था।इस नीति के तहत, शराब के दुकानों की रेटिंग और बिक्री को निजी क्षेत्र को सौंपा गया था,जिससे शराब कारोबार में कुछ सुधार की उम्मीद जताई गई थी।हालांकि, इस नीति के बाद कई आरोप सामने आए थे जिनमें यह दावा किया गया था कि,नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार और गड़बड़ियां की गई हैं।
Read more :रमेश बिधूड़ी होंगे Delhi चुनाव में BJP के CM फेस!अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दे दिया डिबेट का चैलेंज
दिल्ली आबकारी नीति में कई AAP नेताओं की हो चुकी गिरफ्तारी
नई आबकारी नीति में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित कई अधिकारियों और व्यापारियों के ऊपर यह आरोप लगाए गए थे कि,उन्होंने नीति को लागू करने में अनियमितताएँ कीं और इसके बदले में अवैध लाभ हासिल किए।दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के तहत घोटाले मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अब गृह मंत्रालय ने ईडी को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी दी है।यह कदम ED द्वारा की जा रही जांच के तहत उठाया गया है,जिसमें शराब नीति के लागू होने और इससे जुड़ी प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार के पहलुओं की जांच की जा रही है।
Read more :Delhi-NCR Weather:दिल्ली में मौसम का डबल अटैक! घने कोहरे और बारिश से यातायात पर असर
BJP सांसद ने केजरीवाल पर बोला हमला
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने शराब घोटाले के मुद्दे पर एक पोस्टर लॉन्च किया जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, दिल्ली के ‘महाठग’ और कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2026 करोड़ का शराब घोटाला किया है और जब CAG की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करना था तो आप के नेताओं के हाथ कांपने लगे।अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का कहना है कि अनुराग ठाकुर बार-बार सवाल क्यों पूछ रहे हैं लेकिन मैं पूछूंगा… कौन सी मजबूरी थी की आप CAG रिपोर्ट को विधानसभा में नहीं लेकर गए?
कोरोना के समय जब लोग सांसों के लिए तरस रहे थे तब आप उन्हें ऑक्सीजन तो उपलब्ध करवा नहीं पाए लेकिन दूसरी तरफ आपने अपने चहेते लोगों का 144 करोड़ रुपया माफ कर दिया… और अगर आपकी यह योजना इतनी ही अच्छी थी तो आपने इसे वापस क्यों लिया?CAG की रिपोर्ट विधानसभा में रखने से पहले आप के हाथ क्यों कांप रहे हैं?