Jammu Kashmir Encounter: स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmi) के डोडा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है. रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि मारे गए आतंकवादी के पास से एम4 राइफल और एक एके-47 बरामद की गई है. हालांकि, इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.
घने जंगल में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान
अधिकारियों ने बताया कि शिवगढ़-अस्सार पट्टी के घने जंगलों में छिपे विदेशी आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
आतंकवादियों की घुसपैठ और डोडा की पहाड़ियों में भागना
मंगलवार, 14 अगस्त 2024 की शाम, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद आतंकवादी उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास के जंगलों से होते हुए डोडा में घुस आए। शाम करीब छह बजे सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला और आधे घंटे बाद उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इन मुठभेड़ों के बाद आतंकवादी डोडा की पहाड़ियों की ओर भाग गए.
Read More: Kangana Ranaut की पहली फिल्म ‘Emergency’ का ट्रेलर रिलीज, 1975 के आपातकाल पर आधारित
पहले भी हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmi) के डोडा जिले में 26 जून 2024 को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. इन आतंकियों के पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े होने का संदेह था। इस घटना के बाद से डोडा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
Read More: Kolkata Doctor Rape: ‘आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही’ राहुल गांधी ने प्रशासन पर कसा तंज
कैप्टन दीपक सिंह की शहादत पर महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कैप्टन दीपक सिंह की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “डोडा में हुई इस त्रासदी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, जहां मुठभेड़ के दौरान कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए. प्रशासन के सामान्य स्थिति के बड़े-बड़े दावों के बावजूद, जम्मू-कश्मीर में हिंसा और तबाही का सिलसिला निर्दोष लोगों की जान ले रहा है.”
डोडा में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी
सुरक्षाबलों की तत्परता और उनकी कार्यवाही से आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है, लेकिन इस मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह की शहादत ने पूरे देश को शोक में डाल दिया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmi) में जारी ऑपरेशन से स्पष्ट है कि सुरक्षाबल किसी भी तरह के आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.