लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem…
लखनऊ: दिवाली के मौके पर आपात स्थिति से निपटने के लिए बर्न यूनिट तैयार है। सिविल और बलरामपुर अस्पताल में बर्न यूनिट में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। दोनों ही अस्पतालों में प्लास्टिक सर्जन नहीं है। जनरल सर्जन मरीजों को इलाज मुहैया करा रहे हैं।
अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन नहीं हैं…
बलरामपुर अस्पताल की बर्न यूनिट में 12 बेड हैं। अस्पताल के एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी का कहना है कि अनहोनी से निपटने के लिए 25 बेड आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन नहीं हैं। जनरल सर्जन मरीजों की इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। दिवाली पर जनरल सर्जन, चेस्ट रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, त्वचा समेत दूसरे विभाग के विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है। सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में करीब 40 बेड हैं।
Read more: दीपोत्सव पर प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी…
केजीएमयू में 35 बेड बर्न यूनिट में हैं…
यहां बर्न यूनिट में एक भी नियमित प्लास्टिक सर्जन नहीं हैं। जनरल सर्जन मरीजों को इलाज मुहैया करा रहे हैं। दिवाली में बर्न यूनिट के लिए जनरल सर्जन की ड्यूटी लगाई गई है। केजीएमयू में 35 बेड बर्न यूनिट में हैं। इसमें आठ बेड आईसीयू में हैं। प्लास्टिक सर्जनी विभाग अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने बताया कि करीब 25 डॉक्टर, सीनियर और जूनियर रेजिडेंट हैं। दिवाली को लेकर सभी की ड्यूटी लगा दी गई है।
फोन कर सलाह हासिल की जा सकती है…
दिवाली में अनहोनी में मदद के लिए केजीएमयू प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने हेल्प लाइन नम्बर जारी किया है। डॉ. विजय ने बताया कि हेल्प लाइन नम्बर 9415200444 पर फोन कर सलाह हासिल की जा सकती है। घटना के बाद अस्पताल लाने से पहले फोन कर जानकारी साझा की जा सकती है, ताकि पहले से डॉक्टर-कर्मचारियों की टीम तैयार रहे।