गाजियाबाद संवादददाता- Preveen Mishra…
गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हांथ लगी है। कौशांबी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो ऐसे मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
जो कि स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के इलाकों को अपना टारगेट बना राह चलते लोगों से मोबाइल फ़ोन चीन फरार हो जाते थे। मोबाइल स्नेचर बड़े ही सतीराना तरीके लोगों के फोन छीन कर फरार हो जाते थे और चोरी किए हुए फोनों को दिल्ली में मौजूद एक मोबाइल की दुकान पर बेच दिया करते थे।
12 मोबाइल फोन और लगभग ₹17 हज़ार रुपय…
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए 12 मोबाइल फोन और लगभग ₹17 हज़ार रुपय के साथ एक ऐसी मशीन बरामद की है जोकि मोबाइल की दुकानों पर ही पाई जाती है जो मोबाइल के खराब हुए पार्ट को निकालकर सही पार्ट डालने के काम में आती है ।लेकिन यह चोर इस मशीन का इस्तेमाल मोबाइल को पार्ट पार्ट करके दुकानों पर बेच देते थे। दिल्ली से आकर ये बदमाश गाज़ियाबाद के बोर्डर इलाकों में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
वहीं क्षेत्र में हो रही लगातार लूट की वारदातों के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक साथी फरार हैं।
महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स रहते हैं…
वहीं कुछ लोग अपनी गाढ़ी कमाई से पैसे जोड़ करके एक मोबाइल फोन खरीद पाते हैं वहीं जब पता चले की आपका फ़ोन कोई झपटमार छीन कर ले जाए तो आपके ऊपर क्या बीतती होगी। फोन के अंदर तमाम तरह के नंबर और बहुत ही महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स रहते हैं जिनका फोन छीन जाने के बाद मिल पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन मोबाइल इस स्नेचरों को इसकी कोई परवाह नहीं होती क्योंकि उन्हें तो सिर्फ पैसों से मतलब होता है ।