AI Voice Clone Fraud: डीपफेक तो आजकल बहुत ही चर्चा में बना हुआ हैं। जिसके माध्यम से लोगों की वीडियो और फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा हैं। डीपफेक के बाद अब AI Voice Clone Fraud की चर्चा शुरु हो गई हैं। ये भी एक फ्रॉड हैं। इसके माध्यम से स्कैमर किसी जान पहचान लोगों की आवाज को क्लोन करके फ्रॉड कॉल करते हैं। फ्रॉड कॉल के माध्यम से बहुत ही लंबा चूना लगाते हैं।
read more: एनिमल ने रिलीज से पहले ही जीता फैंस की दिल, लाखों टिकट की हुई बुकिंग
नए-नए तरीके के फ्रॉड सामने आते
मार्केट में आए दिन कोई न कोई नए-नए तरीके के फ्रॉड सामने आते हैं। जिसका यूजर्स शिकार हो जाते हैं। हाल ही में मार्केट में AI Voice Clone Fraud आया हैं। जिसके इस्तेमाल से ठग ठगी कर रहे हैं। स्कैमर्स AI Voice Clone Fraud का इस्तेमाल कर के आपके दोस्त, रिश्तेदार, माता-पिता या भाई-बहन की आवाज को क्लोन करके आपको फ्रॉड कॉल करते हैं। जिसके बाद आपको ठगी का शिकार बना लेते हैं।
ठगी से बचने के उपाय
जब तक आपको इस बात का पता चलता हैं कि आप ठगी का शिकार हो चुके हैं, तब तक बहुत देर हो तुकी होती हैं। तो इसलिए आज हम आपको इस तरीके की ठगी से बचने के उपाय के बारे में बताएंगे, जिससे कि आप फ्रॉड का शिकार न हो सके।
AI Voice Clone Fraud क्या हैं ?
आपको सबसे पहले ये पता होना चाहिए कि आखिर ये AI Voice Clone Fraud क्या हैं ? AI Voice Clone Fraud एक फ्रॉड कॉल टेक्नोलाजी हैं, जिसके इस्तेमाल से स्कैमर्स आपके रिश्तेदार, दोस्त, माता-पिता या भाई-बहन की आवाज को क्लोन करके उनकी ही आवाज में आपको कॉल करते हैं। जिसके बाद आपको वो किसी बुरी सिचुएशन में फंसे होने की बात करते हैं और तुरंत पैसे भेजने की बात कहते हैं। फिर जैसे ही आप उनकी बातों में आकर पैसे भेज देते हैं, उसके बाद वो आपकी कॉल उठाना बंद कर देते हैं।
read more: सीएम धामी ने सुरंग से निकले मजदूरों को मुआवजा देने का किया ऐलान
दिल्ली से एक मामला सामने आया
हाल ही में दिल्ली से एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं, जहां पर एक महिला को उसके भाई के बेटे का कॉल कनाडा से आता है और वो अपनी बुआ को बताता है कि उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। जिस वजह से पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और उसे जमानत के लिए पैसों की जरूरत है। महिला AI कॉल को अपने भाई के बेटे की आवाज समझ कर पैसे ट्रांसफर कर देती हैं, लेकिन जब वह भाई के बेटे को कॉल करती है तो उसे पता चलता है कि उसके साथ Fraud हो गया है।
इस तरह खुद को ठगी का शिकार होने से बचाएं
आप अगर इस तरह के किसी भी फ्रॉड से खुद को बचाना चाहते हैं, तो अपनी आवाज के सैंपल तो कभी भी ऑनलाइन नहीं रखे। इसके साथ ही जब भी इस तरह की परेशान करने वाली कॉल आए तो कॉल करने वाले को डायरेक्ट उसके नंबर पर कॉल करें या फिर उसके पहचान वाले व्यक्ति को कॉल करके पूरा मामला वेरिफाई करें। वहीं तुरंत पैसे ट्रांसफर करने से बचने की कोशिश करें।