Anshuman Gaikwad: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) इस वक्त ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. 71 साल के इस दिग्गज का इलाज लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. उनकी गंभीर स्थिति की जानकारी मिलते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह की तरफ से अंशुमान गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि तुरंत देने का फैसला लिया गया है. उन्होंने अंशुमान गायकवाड़ के परिवारजनों से बात कर उनकी तबीयत का हाल जाना और मदद की घोषणा की है.
Read More: मध्य प्रदेश HC के पूर्व जस्टिस Rohit Arya ने राजनीति में रखा कदम,BJP का थामा दामन
कपिल देव की अपील
बताते चले कि शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) की कैंसर की बीमारी के बारे में जानकारी साझा की थी. कपिल देव ने बीसीसीआई (BCCI) से अपने साथी खिलाड़ी की मदद की गुहार लगाई थी. इस खबर के सामने आने के बाद बीसीसीआई सचिव ने तुरंत एक्शन लेते हुए अंशुमान गायकवाड़ को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.
Read More: Unnao: रास्ते से ही लौट गई बारात,लड़की वाले करते रह गए इंतजार,खुशियां मायूसी में बदली
बीसीसीआई की उच्च परिषद का बयान
बीसीसीआई (BCCI) की उच्च परिषद ने बयान जारी करते हुए कहा कि जय शाह ने कैंसर से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल 1 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है. जय शाह ने गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) के परिवार से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई संकट की इस घड़ी में गायकवाड़ के परिवार के साथ है और गायकवाड़ के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा.
Read More: Anant-Radhika Wedding: प्रेग्नेंट Deepika Padukone को देख ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगाया गले
कपिल देव और संदीप पाटिल की भावनात्मक अपील
बीसीसीआई (BCCI) का यह फैसला पूर्व कप्तान कपिल देव और संदीप पाटिल की भावनात्मक अपील के बाद आया है. उन्होंने क्रिकेट बोर्ड से अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) की मदद करने का आग्रह किया था. कपिल देव ने कहा कि जिस खिलाड़ी ने मैदान पर खड़े होकर तेज रफ्तार गेंद को सीने पर खाया है, उसके लिए हमें अब खड़े होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे अपनी पेंशन को भी दान में देने के लिए तैयार हैं, ताकि गायकवाड़ की मदद हो सके.
Read More: ‘आपातकाल लोकतंत्र के माथे पर कलंक..’संविधान हत्या दिवस’ के ऐलान पर बोले CM योगी
बीसीसीआई का विश्वास और सहयोग
आपको बता दे कि बीसीसीआई (BCCI) अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) की प्रगति पर नजर रखेगा और उसे विश्वास है कि वह इस दौर से मजबूती से बाहर निकलेंगे. बीसीसीआई ने कहा कि वह अंशुमान गायकवाड़ के परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा.
Read More: 46 साल बाद आज खुलेगा जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, जानें किताना है खजाना?