Input-ARTI
उत्तर प्रदेश: देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी के लिए कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 की प्लानिंग को तेज़ कर दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के फर्स्ट फेज में राहुल ने करीब 4 हजार किमी का सफर तय किया था। शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई। लेकिन, 136 दिन की राहुल की इस यात्रा में यूपी की हिस्सेदारी महज 2-3 दिन की रही। राहुल 120 किमी. पैदल चले।
गाजियाबाद से प्रवेश करते हुए शामली, बागपत होते हुए हरियाणा चले गए।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा-2 में यूपी का दम नजर आएगा80 लोकसभा वाले इस प्रदेश में राहुल की 20 से 25 दिन यात्रा निकालने की प्लानिंग है। बता दें कि इसकी शुरुआत गुजरात के पोरबंदर से होगी। समापन नॉर्थ ईस्ट में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में होगा।भारत जोड़ो यात्रा के फर्स्ट फेज में राहुल ने करीब 4 हजार किमी का सफर तय किया था।
Read More: ठाकुरबाडी के मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां…
मुलायम के नक्शेकदम पर अखिलेश!
लोकसभा का चुनाव जितना करीब आ रहा है।आरोप-प्रत्यारोप, रैलियों का दौर भी देखने को मिल रहा है…इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी अगले महीने यानि की 9 अगस्त से साइकिल यात्रा निकालेगी…ये यात्रा प्रयागराज से शुरू होकर प्रदेश के लगभग दो दर्जन जिलों को कवर करेगी और लखनऊ में खत्म होगी साइकिल यात्रा…साथदूसरे चरण में लखनऊ से दिल्ली तक होगी साइकिल यात्रा…तो वहीं पार्टी ने साइकिल यात्रा को लेकर एक बयान जारी किया है।
जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा पर पीडीए (पिछड़े दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम) का शोषण और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए यात्रा में सत्ता के विकल्प के रूप में समाजवादी सरकार की नीतियों, समाजवादी विचारधारा को नौजवान जनता के सामने रखेंगे। यात्रा में जातिगत जनगणना की मांग, आरक्षण में हो रहे छेड़छाड़ और किसानों के शोषण के मुद्दे को प्रमुखता से रखा जाएगा। यात्रा की शुरुआत देश बचाओ – देश बनाओ के नारे से होगी।