लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम…
राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा चर्चित बिल्डिंग इस वक्त की समिट बिल्डिंग है। यह बिल्डिंग 15 मंजिल की है, इस बिल्डिंग में 13 बार हैं। इस बार में लगातार शराब के सेवन के बीच अराजकता का माहौल भी देखने को मिलता है। पुलिस तो अपनी कार्रवाई करते हुए अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई करती हैं, लेकिन आबकारी विभाग कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करती नजर आती है। कहने को तो इस बिल्डिंग में 13 बार हैं, जबकि इस बिल्डिंग में कुछ बार ऐसे भी हैं जो टॉप फ्लोर यानी की छत को भी बार में इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही इस छत पर भी देर रात तक शराब पार्टी चलती रहती है।
वॉक थ्रू समिट बिल्डिंग के बाहर…
आपको बताते चलें की आबकारी विभाग से बार का लाइसेंस लेने के दो तरीके होते हैं। एक तरीका होता है रिटोरेंट और बार का, जबकि दूसरा होता है बार का, लेकिन इस बिल्डिंग में जितने भी लाइसेंस जारी है, वो बार का जारी है, लेकिन छत पर अनप्लग, फायर फ्लाई और डिस्टलरी बार हैं। जिसके पास लाइसेंस निचले मंजिल है, लेकिन इस बार की तरफ से निचले हिस्से के साथ छत का हिस्सा भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मामले पर जब आबकारी अधिकारियों से बात करनी चाही गई तो उनकी ओर से कहा गया है, की उनके पास लाइसेंस हैं, लेकिन कैमरे पर बोलने से कतराते नजर आ रहे हैं।