IDBI Bank: अगर आप भी बैंक में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने युवाओं के लिए एग्जीक्यूटिव (Executive) की नई भर्ती निकली है।हाल ही में IDBI Bank ने 1000 पदों पर भर्ती का Notification जारी किया है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 नवंबर 2024 से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर शुरू हो रही है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 नवंबर 2024 है साथ ही आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख भी यही है।भर्ती की संभावित परीक्षा की तारीख भी घोषित हो गई है।
Read More: US Election Result 2024: ट्रंप के लीड करते रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, Bitcoin 75 हजार डॉलर पार…
Vacancy Details 2024
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (IDBI) ने यह Vacancies एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशंस (ESO) के लिए निकाली हैं। जिसमें अनारक्षित (Unreserved)448, एसटी(ST )94, एससी(SC)127, ओबीसी(OBC),231 ईडब्ल्यूएस (EWS)100 कुल1000 सीटें हैं।
बैंक एग्जीक्यूटिव Eligibility
IDBI Bank एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन (Application) करने के लिए Candidates का किसी भी विषय से ग्रेजुएट किया होना अनिवार्य है साथ ही अभ्यर्थियों को कंप्यूटर/आईटी की नॉलेज होनी भी जरूरी है। इससे संबंधित विस्तार से जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के Official Notification से चेक कर सकते हैं।
Latest Bank Salary
IDBI Bank की इस भर्ती में के लिए Candidates की कम से कम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।यानी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। उम्र की गणना 01 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी।इन पदों पर चुने हुए Candidates को पहले साल हर महीने 29,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा उसके बाद दूसरे साल से 31,000 रुपये Monthly सैलरी दी जाएगी।
Read MORE:नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योव Yoav Galant, गाजा और लेबनान के संकट के बीच Israel में मचा सियासी तूफान
ऑनलाइन टेस्ट, Documents वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट SC, ST, PwBD वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।वहीं अन्य सभी वर्गों को 1050 रुपये एप्लिकेशन भुगतान देना होगा। संभावित परीक्षा तिथि- 1 दिसंबर 2024 written परीक्षा में Reasoning, English, Quantitative Aptitude, General/Economy/Banking Awareness/Computer/IT से संबंधित 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में 0.25 की निगेटिव मार्किंग भी रहेगी।यह पद कॉन्ट्रैक्चुअल बेस पर भरे जा रहे हैं अन्य डिटेल्स के लिए बैंक वेबसाइट विजिट करें।