BAN vs NZ 1st ODI: बंग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) बांग्लादेशी सरजमीं पर वनडे मैच ढाका के शेर बंग्ला स्टेडियम खेला गया। पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। बंग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 23 सितंबर से शुरू 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 23 सितंबर (शनिवार) को बंग्लादेश के ढाकाक के शेर स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 49.2 बंग्लादेश के खिलाफ 255 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंग्लादेश की टीम ने 41.1 ओवर महज 168 रनों ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने यह सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
NZ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
न्यूजीलैंड के कप्तान लॉकी फर्य्गूसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 49.2 ओवर में 254 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडल ने सबसे ज्यादा 66 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। बांग्लादेश के लिए खालेद अहमद और मेंहदी हसन ने 3-3 विकेट झटके। बंग्लादेश के गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। हसन महमूद और नसूम अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब
बंग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की शरुआत रही खराब रही। न्यूजीलैंड की बल्लेबाज ने बिल यंग बिना खाता खोले ही पवोलियन लौट गए। फिन एलन ने 12 रन बनाए। बोस ने 14 रनों की पारी खेली। इसके बाद हेनरी निकोलस और टॉम ब्लंडल ने मिलकर पारी को संभाली। दोनो बल्लेबाजों के बीच 95 रनो की पारी खेली। हेनरी निकोलस 49 रन बनाकर आउट हो गए। टॉम ब्लडल ने 66 गेंदो पर 68 रनों की शानदार पारी खेली। ईश सोढ़ी ने 39 गेंदों पर 35 रनो की पारी खेली। जेमिसन ने 20 रन बनाए। बंग्लादेश के गेंदबाज खलील अहमद और मेंहदी हसन को 3-3 सफलता मिली।
READ MORE: रमेश बिधूड़ी की गैर संसदीय भाषा बोलने पर ST Hasan का छलका दर्द..
15 साल बाद वनडें मैच जीती न्यूजीलैंड
We take a 1-0 series lead in Dhaka 🏏
Ish Sodhi with career-best ODI figures of 6-39 to lead the team to victory. Catch up on all scores at https://t.co/By7YWaq3GU 📲#BANvNZ #CricketNation pic.twitter.com/obOporSpRj
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 23, 2023
बंग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच बांग्लादेशी सरजमीं पर वनडे मैच ढाका के शेर बंग्ला स्टेडियम खेला गया। न्यूजीलैंड 15 साल बाद बंग्लादेश के खिलाफ बंग्लादेश की सरजमी पर वनडे मैच जीतने में कामयाब हुई है। इसके पहले 14 अक्टूबर 2008 को न्यूजीलैंड ने बंग्लादेश को 79 रनों से हराया था। उसके बाद से न्यूजीलै़ड की टीम ने बंग्लादेश को उसके ही घर में नही हरा पायी थी।
READ MORE: CM Yogi ने जारी किया निर्देश, फुल पैंट- शर्ट पहनकर आएंगे प्राइमरी के बच्चे
सोढ़ी के बरपाया कहर
बांग्लादेश के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के अनुभवी लेग स्पिन ईश सोढ़ी के सामने बंग्लादेश के बल्लेबाज टिक नही पाए। काइल जेमिसन कप्तान लिटन दास 6 रन बनाकर पवोलियन भेजा। इसके बाद ईश सोढ़ी ने तंजिद हसन (16), सौम्य सरकार (0), तौहीद हृदयोय (4) और तमीम इकबाल (44) को पवेलियन भेजा। इसके बांग्लादेश के स्कोर 92 रन पर 5 विकेट हो गया। महमुदुल्लाह ने 49 रन बनाए लेकिन किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं निभाया। 42वें ओवर में न्यूजीलैंड की पारी 168 रनों पर सिमट गई। सोढ़ी ने 39 रन देकर 6 विकेट लिए। वनडे मैच में उन्होंने पहली बार 5 विकेट झटके।