उ0प्र0 (फतेहपुर):
- एचटी लाइन से झुलस गया था बंदर
Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बहुआ कस्बे में एक बंदर की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का मानवीय चेहरा देखने को मिला। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एचटी लाइन की चपेट में आए बंदर का विधि विधान से अंतिम संस्कार कर विदाई दी।
पेड़ पर चढ़ रहा बंदर एचटी लाइन की आया चपेट में
जानकारी के अनुसार बहुआ कस्बे के गांधी नगर में शुक्रवार की सुबह वानर अशोक के पेड़ में चढ़ रहा था, तभी पेड़ के बगल से निकली एचटी लाइन के चपेट में आ गया। जिससे वह जमीन पर गिर गया, गिरते ही वानर के प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना मिलने पर बजरंग दल संयोजक विपिन सिंह मौके पर पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं को बुलाया, और ससम्मान हिन्दू रीति की विधि-विधान से वानर को अंतिम विदाई दी।
बजरंग दल के इस मानवीय संवेदना के मूल्यों की चर्चा पूरे नगर में होती रही, लोगों ने बजरंगियों को साधुवाद दी। वानर की अंत्येष्टि पर प्रखंड संयोजक विपिन सिंह सहसंयोजक उज्जवल सिंह, कल्लू सिंह सुनील कुमार व बजरंग दल कार्यकर्ता सहित नगरवासी उपस्थित रहे।
read more: ग्राम गांगपट्टी में फसलों का पायलट परीक्षण सर्वे कार्य का हुआ निरीक्षण
बंदर के इलाज के लिए बुलाया डॉक्टर
झुलसे बंदर की मंदिर समिति के सदस्यों ने काफी देखभाल की व डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज भी करवाया, लेकिन करंट से झुलसे बंदर ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इस पर मंदिर समिति के सदस्यों ने भवानी मंडी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर वानर के अन्तिम संस्कार करने की सहायता मांगी।