Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महराजगंज में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क उठी। इस घटना में पथराव और गोलीबारी के चलते एक युवक की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, हरदी थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था, जो महराजगंज बाजार से गुजर रहा था। इसी दौरान अब्दुल हमीद के घर के सामने से गुजरते वक्त जुलूस पर पथराव शुरू हो गया। इसके बाद उपद्रवियों ने गोली चला दी, जिससे एक युवक की जान चली गई।
गोलीबारी में युवक की मौत, इलाके में तनाव
गोली लगने से घायल हुए राम गोपाल मिश्रा (22) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन बहराइच के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जुलूस में भगदड़ मच गई और हालात बेकाबू हो गए। आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और चार घरों को आग के हवाले कर दिया।
मूर्ति विसर्जन रोक दिया गया, भारी पुलिस बल तैनात
इस हिंसक घटना के बाद इलाके में तनाव और बढ़ गया, जिसके चलते मूर्ति विसर्जन को रोक दिया गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान तैनात कर दिए हैं। लेकिन गांव के लोग चारों तरफ से घेराबंदी कर स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं। पुलिस की कोशिशों के बावजूद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
गोलीबारी और तलवारबाजी की भी खबर आई सामने
स्थानीय निवासियों और जुलूस में शामिल लोगों का आरोप है कि जब दुर्गा प्रतिमा जुलूस अब्दुल हमीद के घर के पास पहुंचा, तब छतों से पथराव शुरू हो गया। इसी दौरान जयकारों पर आपत्ति जताते हुए कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं ने दावा किया कि हमलावरों ने तलवारों से लैस होकर मूर्ति पर हमला किया और मां दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।
मंदीप नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने मूर्ति पर थूका और एक महिला श्रद्धालु को दुष्कर्म की नीयत से खींचने का प्रयास किया। हालांकि, भीड़ ने महिला को किसी तरह बचा लिया। इस घटना के बाद जुलूस में मौजूद लोग पूरी तरह भयभीत हो गए।
मुख्य हमलावरों की पहचान, शिकायत दर्ज
इस हिंसक घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें मुख्य हमलावरों के रूप में गुलाम वारिस, सईद अहमद, रहमत अली, हशमत अली, करीम, समीर, समद, जलील, मुनव्वर, सगीर, खलील, शमी मोहम्मद, इदरीश, मोहम्मद आशिक, अल फैज़ आदि के नाम बताए गए हैं। आरोपों के मुताबिक, हमले में मुस्लिम समुदाय की कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जिनमें महताब की पत्नी सोनी, रहमान की पत्नी बानो और समीर, करीम, जलील की पत्नियां भी थीं।
तनावपूर्ण स्थिति, पुलिस कर रही है जांच
इस हिंसक झड़प के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हालात पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस की जांच में आगे क्या खुलासा होता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई इस हिंसक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। एक युवक की मौत और कई घरों के जलकर राख हो जाने के बाद प्रशासन पर स्थिति को नियंत्रण में लाने का भारी दबाव है। पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से ही यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और दोषियों को सजा मिले।