Bahraich Violence News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में दो समुदायों के बीच गोली चलने के बाद एक रामगोपाल की मौत हो गई..जिसके बाद इलाके में तनावपूर्ण हालात हो गए. सीएम योगी की सख्ती के बाद बहराइच में हिंसा के बाद की स्थिति अब सामान्य हो गई है. जब वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे, तो हिंसा भड़काने की साजिश नाकाम हो गई. इस हिंसा के सिलसिले में अब तक 52 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वरिष्ठ अधिकारी दो शिफ्टों में 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं, जिससे स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके.
Read More: Jammu and Kashmir में नई सरकार का शपथ ग्रहण आज, दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे Omar Abdullah
हिंसा के बाद कार्रवाई तेज
बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) खुद स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हैं और हर घंटे की रिपोर्ट मांग रहे हैं. प्रशासन की ओर से उपद्रवियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और अराजकतत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है. बहराइच में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच हो रही है और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी इकट्ठी की जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि अफवाहों और भड़काऊ पोस्टों को फैलने से रोका जा सके.
प्रभावित क्षेत्रों में सख्त सुरक्षा
प्रभावित इलाकों को नौ सेक्टरों में बांटकर पुलिस और जिला प्रशासन वहां की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच (Bahraich) हिंसा के बाद एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करने के निर्देश दिए, जहां से लगातार हर पल की अपडेट ली जा रही है. साथ ही हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है, ताकि उन्हें तत्काल राहत और सहायता प्रदान की जा सके.
उच्च अधिकारियों की तैनाती और पुलिस बल में बदलाव
वहीं, हिंसा के बाद बहराइच (Bahraich) में कार्रवाई का दौर भी तेज हो गया है. इस दौरान पुलिस विभाग में कई बदलाव किए गए हैं. सीओ महसी रूपेंद्र गौड़ को हटाकर उनकी जगह रामपुर के सीओ रवी खोखर को महसी का चार्ज दिया गया है. बहराइच में सबसे ज्यादा हिंसा सीओ रूपेंद्र गौड़ के इलाके में हुई थी, जिसके कारण उन्हें पद से हटाने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले चौकी इंचार्ज महसी और एसओ हरदी को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. वहीं, सीओ रूपेंद्र गौड़ के सस्पेंशन की भी तैयारी की जा रही है.
Read More: ‘EVM पूरी तरह से सुरक्षित और फूलप्रूफ….’ Congress के आरोपों पर ECI चीफ राजीव कुमार ने दिया जवाब
योगी सरकार की दंगा निरोधक नीति का असर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सख्ती और उत्तर प्रदेश की दंगा निरोधक नीति का असर दिखने लगा है. प्रदेश में पिछले साढ़े सात वर्षों में एक भी बड़ा दंगा नहीं हुआ है. योगी सरकार ने हर बार समय पर हस्तक्षेप करके प्रदेश में शांति बनाए रखी है. बहराइच (Bahraich) की घटना पर सीएम योगी ने गंभीरता से संज्ञान लिया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उच्च अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश, गृह सचिव संजीव गुप्ता, एडीजी जोन गोरखपुर, आईजी रेंज, डीआईजी और मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण सुशील ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और स्थिति को नियंत्रित किया.
अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में
बहराइच (Bahraich) में अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और प्रशासन की सख्ती के कारण उपद्रवी बेदम हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनिश्चित किया है कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी.
Read More: WAQF Bill 2024: वक्फ बिल की बैठक से विपक्ष का वॉकआउट…विपक्षी नेताओं ने लगाया BJP पर गंभीर आरोप