- ठेकेदार द्वारा कलेक्ट्रेड परिसर में लगे नीलाम पेड़ों की चल रही थी कटाई..
- BSNL विभाग द्वारा ठेकेदार पर लापरवाही से पेड़ काटने व सुरक्षा में अनदेखी करने का लगाया आरोप..
बहराइच : बहराइच शहर के बीएसएनल ऑफिस में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कलेक्ट्रेट परिसर में काटे जा रहे पेड़ में से एक विशाल पेड़ एक एक बीएसएनल ऑफिस की बिल्डिंग पर गिर गया। पेड़ गिरने से बीएसएनल ऑफिस की बाउंड्री बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे सभी सरकारी ऑनलाइन काम व बीएसएनल सेवा ठप हो गई। बीएसएनल ऑफिस के एसडीओ मनीष कुमार पांडे ने ठेकेदार और उनके कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार इनके द्वारा कार्य में कोताही बरतकर सुरक्षा को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा था हद तो तब हो गई जब पेड़ काट रहे मजदूरों द्वारा विशाल पेड़ को जड़ से काट दिया गया जिसे अचानक पेड़ बीएसएनएल की ऑफिस पर गिर गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
Read more : बहराइच में अपराधी की संपत्ति हुई कुर्क…
Read more : 1 आंवला रोज़ खाएं, इन बीमारियों से मुक्ति पाए…
राहत कार्य शुरू..
उन्होंने कहा कि इससे पहले बीएसएनल ऑफिस के एसडीओ द्वारा अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था कि ठेकेदार व मजदूरों द्वारा गलत तरीके से पेड़ों को काटा जा रहा है जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है बावजूद इसपर इस पर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसके पास स्वरूप लगातार ठेकेदार व उनकी मजदूरों द्वारा पेड़ों को मनमानी ढंग से कटे जाना जारी रखा गया विशालकाई पेड़ गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है लेकिन इस हादसे में किसी भी प्रकार के जनहानि नहीं हुई है मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ अशोक कुमार वर्मा द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
BSNL विभाग के एसडीओ ने कहा..
क्रेन लगाकर टूटे हुए पोल को हटाने का कार्य किया जा रहा है वही रास्ते पर बिखरे हुए पत्थर और पेड़ों को भी हटाने का कार्य किया जा रहा है बीएसएनएल विभाग के एसडीओ मनीष कुमार पांडे ने बताया कि इस हादसे कारण बीएसएनएल भवन, टेलीफोन एक्सचेंज, बिजली सप्लाई की इलेवन के.बी की केवल लाइन, वाहन खड़ा करने वाला टीनशेड, को जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन प्रशासन को भी मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने भी आंखें बंद कर ली और हमारी बातों पर ध्यान ना दिया।