Bahraich Encounter: उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा मामले (Bahraich violence) में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ ने सियासी हलकों में गर्मा-गर्मी बढ़ा दी है। बहराइच हिंसा में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो आरोपी सरफराज और तालिब पुलिस मुठभेड़ के दौरान (Bahraich Encounter) घायल हो गए। डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने जानकारी दी कि पुलिस जब इन आरोपियों को नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार बरामद करने जा रही थी, तभी दोनों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और वे घायल हो गए।
Read more: Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब पुलिस मुठभेड़ में ढेर
आरोपियों पर लगा रामगोपाल मिश्रा की हत्या का आरोप
गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों पर मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या का आरोप है। इस मुठभेड़ के बाद दोनों घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू, मोहम्मद फहीम, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल शामिल हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “जब पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को लेकर हथियार बरामदगी के लिए जा रही थी, तभी सरफराज और तालिब ने भागने की कोशिश की। इस दौरान दोनों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की और दोनों घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।”
Read more: Lucknow: गोमतीनगर अंडरपास छेड़छाड़ मामले में एसएचओ 5 पुलिसकर्मी दोषी, जल्द होगी दंडात्मक कार्रवाई
अखिलेश यादव: ‘हाफ एनकाउंटर सरकार की नाकामी छिपाने का तरीका’
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बहराइच मुठभेड़ को लेकर सरकार पर तंज कसा और इसे ‘हाफ एनकाउंटर’ करार दिया। उन्होंने कहा, “यह सरकार की नाकामी का परिणाम है। एनकाउंटर सरकार का डराने का तरीका है ताकि अपनी असफलताओं को छिपाया जा सके। ये घटनाएं रोकी जा सकती थीं, लेकिन सरकार की बांटो और राज करो की नीति नफरत को बढ़ावा दे रही है।” अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस अब पूरी तरह से सरकार के इशारों पर चल रही है, और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बजाय फर्जी एनकाउंटर के जरिए सरकार अपनी नाकामियों को ढकने का प्रयास कर रही है।
Read more: Bangladesh: पूर्व पीएम Sheikh Hasina के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 18 नवंबर तक कोर्ट में होना होगा पेश
कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना: ‘उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त’
इस घटना पर कांग्रेस (Congress) नेता सुप्रिया श्रीनेत ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ की सरकार केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगी है और जनता की सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस प्रदेश में एडीजी कानून-व्यवस्था को खुद सड़क पर उतर कर हथियार लेकर चलना पड़े, वहां की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।” सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बार-बार शांति की अपील की जा रही है, लेकिन बहराइच जैसे मामलों से साफ है कि प्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस की एनकाउंटर नीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश की पुलिस हिंसा रोकने में नाकाम साबित हो रही है, लेकिन एनकाउंटर करने में सबसे आगे रहती है।”
Read more: New CJI: न्यायमूर्ति संजीव खन्ना होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI Chandrachud ने की सिफारिश
रामगोपाल मिश्रा के परिवार ने ली राहत की सांस
इस मुठभेड़ और गिरफ्तारियों के बाद रामगोपाल मिश्रा के परिवार ने राहत की सांस ली है। परिवार का कहना है कि मुख्य आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उन्हें न्याय की उम्मीद है। विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि बहराइच में हालात नियंत्रण में आ रहे हैं और पुलिस प्रशासन ने तेज कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, “रामगोपाल मिश्रा के परिवार के लोग आज की कार्रवाई से संतुष्ट हैं।”
Read more: Jammu and Kashmir: बडगाम में बड़ा हादसा! सीआरपीएफ की गाड़ी सड़क से फिसली, 15 जवान घायल
विपक्ष के आरोपों पर सरकार का पलटवार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) ने विपक्ष के आरोपों का कड़ा जवाब दिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि राज्य में किसी भी तरह की हिंसा या अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बहराइच हिंसा और पुलिस मुठभेड़ ने एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं विपक्ष ने इसे सरकार की विफलता बताया है। एनकाउंटर की इस घटना को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है, और यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मामले में क्या नया मोड़ आता है।