नालंदा संवाददाता : वीरेंद्र कुमार
नालंदा : उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने 60 दिनों के भीतर स्वास्थ्य व्यवस्था के कायाकल्प का दावा किया था लेकिन बिहारशरीफ में हर सप्ताह कुछ ऐसी तस्वीर सामने आती है कि स्वास्थ्य सिस्टम का मजाक बन जाता है। चाहे वो शराब हो या टॉर्च पर मरीजों का इलाज हो या लाखो रुपए से बनी खराब लिफ्ट का मामला हो ऐसे कई मामले जो दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य सिस्टम का मजाक बनाता जा रहा है और ये मजाक कोई और नहीं कुर्सी पर बैठे कुछ अधिकारी बना रहे है। क्योंकि कहीं न कहीं इन अधिकारियों के बचाव के सफेद पोश नेताओं का सुरक्षात्मक वरदान प्राप्त है इन्हे और इनके सिस्टम को।
READ MORE : बाल गीत संग्रह का विमोचन एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित ..
घंटो बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस
वही ताजा मामला गुरुवार की देर रात का जब सदर अस्पताल बिहारशरीफ में दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी इंद्रदेव पासवान का 34 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र कुमार को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया था। घंटो इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जब रेफर किया गया तो मरीज के परिजन इधर उधर एंबुलेंस ढूंढते रहे लेकिन उन्हें सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई जिस वजह से जल्दबाजी में उन्होंने झरझडिया ठेला गाड़ी को बुलाया और उस पर अपने मरीज को सदर अस्पताल से ले गए। और ये इस अस्पताल का पहला ऐसा मामला नही है इससे पहले भी कई बार ऐसी तस्वीर सामने आ चुकी है उसके बावजूद भी न सिस्टम संभला है ना सिस्टम को चलाने वाले अधिकारी।
मोहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक..
नालंदा: मोहर्रम को लेकर लगातार जिला प्रशासन के द्वारा बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को मोहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बिहार शरीफ स्थित कार्यालय में बैठक की। इस बैठक के दौरान सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे कई थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।
बैठक के दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को मोहर्रम को लेकर सतर्क रहने को कहा है। गौरतलब है कि नालंदा जिले में 29 और 30 जुलाई को मोहर्रम को लेकर जुलूस निकाला जाएगा। अब तक पूरे नालंदा जिले में 100 से अधिक लाइसेंस इशू किया गया है।
राजगीर और हिलसा अनुमंडल में 29 तारीख को ताजिया का जुलूस निकलेगा, जबकि बिहार शरीफ सदर में 30 तारीख को ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा।
प्रशासन के द्वारा निर्गत किए सभी शर्तों के अनुसार ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा। बिहारशरीफ में इस बार 31 मार्च को हुए उपद्रव के बाद इस बार से लाइसेंस के आवेदन कम प्राप्त हुए हैं। मोहर्रम को लेकर पारा मिलिट्री रैफ की टीम बिहार शरीफ आ चुकी है। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जितने भी सीसीटीवी कैमरा है उसे भी नगर निगम द्वारा ठीक कराया जा रहा है।