संवाददाता लखनऊ- Sagar Thapa
उत्तर प्रदेश: योगी सरकार का उत्तर प्रदेश में ये दूसरा कार्यकाल हैं, और इस दौरान कई माफियाओं और अपराधियों का सफाया हुआ तो कहीं पर अवैध तरीके से कब्जा की हुई जमीनों को मुक्त करवा कर उनका बेहतर उपयोग किया गया हैं। पूर्वांचल की धरती में कई गुंडों माफियाओं ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए खूनी संघर्ष किया हैं।
सीएम योगी के चुनावी जिले गोरखपुर में माफिया विनोद उपाध्याय के अवैध तरीके से मकान पर सीएम योगी का बुलडोजर चला हैं।गोरखपुर डेवलोमेंट अथॉरिटी ने विनोद की दो मंजिला इमारत को पहले ढहाया और उसके बाद करीब 7000 स्क्वायर फीट ज़मीन को कब्जामुक्त भी करवाया हैं।इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी मौजूद रहें।
माफिया विनोद उपाध्याय शासन द्वारा चिन्हित माफिया हैं और इसके खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज हैं।हत्या और गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में इसके ऊपर चार चार मुकदमे भी दर्ज हैं तो वही रंगदारी और हत्या के प्रयास में भी दर्जन भर से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।विनोद कई दिनों से फरार चल रहा हैं, जिस पर शासन ने 50 हजार का इनाम रखा है। विनोद पर आरोप हैं कि उसने गोरखपुर के मोगलहा में बने कोल्ड स्टोरेज सोसाइटी की जमीन को पिछले 15 सालों से कब्जा किया हुआ हैं। कब्जा की हुई जमीन जीडीए के अंतर्गत आती है और कई बार नोटिस भी भेजा गया लेकिन माफिया की तरफ से कोई जवाब ना आने पर मकान और जमीन को कब्जामुक्त करवाने के लिए जीडीए द्वारा नोटिस भी चस्पा किया गया और कब्जामुक्त की प्रक्रिया को अमल में लाया गया और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को संपन्न किया गया हैं।
माफिया विनोद उपाध्याय का भी इतिहास बड़ा रोचक रहा हैं।एक दौर था जब विनोद गोरखपुर जेल में बंद नेपाल के बदमाश ने थप्पड़ मार दिया था तो जेल से रिहा होने के बाद विनोद और उसके साथियों ने माफिया जीतनारायण के घर पहुंच कर उसे और उसके साथी से महज 70 सेकंड में गोलियों से भून कर मौत का घाट उतार दिया था।
माफिया विनोद का रुतबा ऐसा था कि वो जिसे चाहता उसे ही गोरखपुर विश्विद्यालय का छात्र नेता बनवाता था।उसने चुनाव लडने से ज्यादा बेहतर चुनाव लड़वाना सोचा और यही स्ट्रेटजी उसके काम आई और उसे कई राजनीतिक संगठनों का सानिध्य भी प्राप्त हुआ था।
बहरहाल शासन और प्रशासन लगातार ऐसे माफियाओं को चिन्हित कर उनके वर्चस्व को ढहाने का काम कर रहा हैं और भविष्य में आसार व्यक्त होते हैं कि माफियाओं पर लगाम कसती भी रहेगी ।