लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ: पीलीभीत के बल्लभनगर कालोनी निवासी साक्षी वशिष्ठ ने सोमवार को मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया कि उसका छोटा भाई श्याम वशिष्ठ (22) इलाके के अम्बालिका इंस्टिट्यूट में बीटेक तृतीय वर्ष में पढता था। भाई श्याम अपने दोस्तो संग मोहनलालगंज कस्बे में किराये का कमरा लेकर रहता था। बीते रविवार दोपहर 12 बजे के करीब भाई अपना फोन व लैपटाप कमरे पर छोड़कर कहीं चला गया।
जिसके बाद से वह वापस नही लौटा। भाई के दोस्तो की सूचना पर मौके पर पहुंचकर काफी खोजबीन के बाद भी लापता भाई का कुछ पता नही चल सका। भाई की डायरी में एक नोट मिला है जिसमें उसने खुद से जाने की बात कहते हुये कुछ माह में वापस आने की बात लिखी थी।
read more: जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी का किया खुलासा
गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर लापता बीटेक छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं। प्रथम दृष्टया जांच में ये पता चला है छात्र ने आनलाइन सट्टे में अपने पिता का खाता खाली कर दिया था। पिता की डांट से बचने के चलते छात्र कही चला गया है। गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
जुआ खेलते तीन गिरफ्तार
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि सुबह साढे तीन बजे के करीब थाना क्षेत्र के दहियर गांव के लटियारी बाबा मंदिर के पास खाली पड़े एक प्लाट में जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी कर फाड़ से 52 अदद तास की गड्डी समेत 2180 रूपये के साथ तीन जुआडिय़ों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम सुमित, ललित कुमार चौरसिया, राकेश कनौजिया, निवासी दहियर थाना मोहनलालगंज बताया। तीनो पर 13 जुआ अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।