Azam Khan: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान होना बाकी है.ऐसे में सभी दलों के दिग्गजों द्वारा चुनाव अभियान तेज कर दिया गया है. आज शाम सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. इस बीच समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई और इसके साथ ही 14 लाख का जुर्माना लगाया है.
Read More: Heat Wave से जल्द मिलेगी राहत,केरल में समय से पहले Monsoon ने दी दस्तक
डूंगरपुर बस्ती मामले में दोनों को दोषी करार
बताते चले कि कोर्ट की तरफ से बरकत अली ठेकेदार को भी सात साल की सजा सुनाई गई है और 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. डूंगरपुर में दर्ज प्रकरण मामले में एमपी,एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाई है. आजम खान और बरकत अली ठेकेदार को भी सजा सुनाई गई है. आजम खान और ठेकेदार बरकत अली को कल एमपी,एमएलए कोर्ट की तरफ से डूंगरपुर बस्ती मामले में दोनों को दोषी करार किया है.
कोर्ट ने एक और मामले में दोषी पाया
सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. उनको अब एक और मामले में दोषी पाया गया है. कोर्ट की ओर से उन्हें सजा भी सुना दी गई है.बता दें कि सपा नेता आजम खान पर वर्ष 2019 में डूंगरपुर बस्ती को जबरन खाली कराने और धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में आजम खान और बरकत अली ठेकेदार को रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है.
Read More: PM मोदी पर खरगे का पलटवार,महात्मा गांधी पर दिए बयान पर भड़के Congress अध्यक्ष
किम मामले में कोर्ट से सुनाई सजा ?
दरअसल,रामपुर जिले की एक अदालत ने एक व्यक्ति का घर जबरन खाली कराकर उसे ध्वस्त करवाने के आठ साल पुराने एक मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान को दोषी करार दिया है. आजम खान समय सीतापुर जेल में बंद है. जेल से ही उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेशी हुई है. आजम खान के वकील विनोद शर्मा ने बताया कि जबरन मकान खाली करवाकर उसे ध्वस्त करवाने के मामले में विशेष एमपी—एमएलए अदालत ने पूर्व मंत्री को दोषी करार दिया.
यह है पूरा मामला …
आपको बता दें कि डूंगरपुर निवासी अबरार हुसैन ने गंज थाने में 13 अगस्त, 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि तत्कालीन सीओ आले हसन, दरोगा फिरोज खां, ठेकेदार बरकत अली, सीएंडडीएस के जेई परवेज आलम छह दिसंबर, 2016 की सुबह बस्ती में पहुंचे और उनसे मकान खाली करने को कहा. दरोगा फिरोज ने फायर भी किया. साथ ही उसकी वाशिंग मशीन, सोना, चांदी व पांच हजार रुपये लूटकर ले गए. विवेचना के दौरान सपा नेता आजम खां का भी नाम शामिल किया गया था। इस मुकदमे में जानलेवा हमला और डकैती के भी आरोप लगे हैं.
Read More: Virat Kohli का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में Babar Azam,आज कर सकते है बड़ा धमाका..