गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
Uttar Pradesh: गाजियाबाद में पहुंचे आजम खान ,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बोले कि आज के दिन वह इस देश को शांति से चलाएंगे प्यार मोहब्बत अमन कायम करेंगे। नफरत खत्म करेंगे सत्ता रहे ना रहे वह अपने नाम को जिंदा रखने के लिए वह करेंगे जो इससे पहले किसी ने ना किया हो, अच्छाई के लिए। ऐसी हम उम्मीद करते हैं, क्योंकि वह वह इस देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं।
हाल में हुई आईटी की रेड पर बोले मैंने बहुत पहले कहा था कि फकीर के यहां क्या मिलेगा। पहले दिन से सब ने यह कहना शुरू किया था कि कुछ नहीं मिलेगा । मेरे छोटे बेटे के पास 9000 बड़े बेटे के पास 2000 और मेरे पास 3:30 हजार रुपए थे मेरी पत्नी के पास 4:30 लख रुपए के करीब के जेवर थे, और जो नहीं था वही हमारी दौलत हैं।
Read more: भारत के लिए 51 रनों का टारगेट, सिराज ने रचा इतिहास..
मेरी कोई अपनी बेटी भी नहीं हैं
गाजियाबाद निवासी उनकी दत्तक पुत्री मानी जाने वाली एकता कौशिक के गाजियाबाद घर पर हुए आई टी की रेड पर बोले क्या गुनाह हैं के वह मेरी बेटी हैं। एकता कौशिक ने मेरी पत्नी की इतनी सेवा की की कोई अपनी औलाद भी नहीं करती । मेरी कोई अपनी बेटी भी नहीं हैं।
जब एकता कौशिक के यहां जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने शायराना अंदाज में कहा के रिश्ते इस दौर में टूट गए हैं। रिश्ते दिलों से होते हैं राहतों से होते हैं। एक ऐसा दौर आया कि हर शख्स डर गया और डरा हुआ लोकतंत्र गुलामी से भी बुरा होता हैं।
सत्ता अनर्थ पर उतरी हुई
जब इस डर की बाबत पूछा गया तो बोले यह आप हमसे पूछ रहे हैं सत्ता अनर्थ पर उतरी हुई हैं। हमारे ऊपर हजारों करोड रुपए की देनदारी निकाल दी गई । हम कब्र में ले जाएंगे इस विश्वविद्यालय को, यह टाटा बिरला का इंस्टिट्यूट नहीं है यहां गरीब रिक्शा चलाने वाले बच्चों को मुफ्त में पढ़ाया जाता हैं।
नई उम्मीद और ख्वाबों का मसौदा
इंडिया गठबंधन को लेकर बोले जहां धर्म जाति कोई दूरी नहीं हैं इंसानियत और युवाओं को साथ लेकर नस्लों के लिए नई उम्मीद और ख्वाबों का मसौदा हैं। इंडिया और भारत के अंतर के सवाल पर बोले यह बहुत बड़े नेताओं की बातें हैं मेरा स्तर बहुत छोटा है मुर्गी चोर बकरी का भैंस का चोर हूं लेकिन मेरे ऊपर दफा डकैती की लगी हैं।
मेरे ऊपर और मेरी पत्नी जो की एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उनके ऊपर शराब की दुकान से 16900 लूटने का मुकदमा हैं। एक तरफ तो मैं चोर हूं और दूसरी तरफ आईटी की रेड़ की जा रही हैं। कटाक्ष किया की एक चोर के ऊपर इनकम टैक्स की रेड।
सपा और अखिलेश यादव का साथ मिलने पर बोले
ऐसी स्थिति में सपा और अखिलेश यादव का साथ मिलने पर बोले के अखिलेश यादव का 1000% साथ कठिन परिस्थितियों में मिलता है। जब उनसे गठबंधन के लिए प्रचार के लिए पूछा गया और क्या आप अपनी आपबीती प्रचार में रखेंगे तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया वजह पूछने पर कहा कि जहां दो आंसू गिर जाएंगे वहीं लोग समझ जाएंगे मेरी खामोशी ही मेरी जुबान होगी ।