लखनऊ संवाददाता- vivek sahi
Lucknow: आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया पर सहारनपुर के देवबंद में कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। इस हमले में आज़ाद समाज पार्टी के चीफ बाल बाल बचे।
हमले में चंद्रशेखर को कमर के नीचे पेट के पास से गोली छूकर निकल गयी। चंद्रशेखर को सहारनपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया फिलहाल डॉक्टरों ने हेल्थ बुलेटिन जारी करके चंद्रशेखर के स्वास्थ्य के बारे में बताया। चिकित्सकों ने बताया कि आज़ाद समाज पार्टी के चीफ सुरक्षित है।
कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन…
अपने मुखिया पर हुए हमले के विरोध में आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता आज राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक पर अपना विरोध जताया और राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा,
आज़ाद समाज पार्टी के लखनऊ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आनंद ने प्राइम टीवी से बातचीत में दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की मांग की जिलाध्यक्ष अजय कुमार आंनद ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए यह कहा कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है। जनप्रतिनिधि भी इस सरकार में सुरक्षित नही है, ऐसे में आम जनमानस की मनोस्थिति कैसी होगी यह चिंता का विषय है।
Read more: Comeback के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं KL Rahul…
कार से आए थे हमलावर…
चंद्रशेखर पर हमला करने वाले हमलावर हरियाणा के रजिस्ट्रेशन वाली कार से आए थे। सूत्रो के मुताबिक हमलावरों की संख्या 4 थी और चंद्रशेखर की गाड़ी पर 4 गोलियां फायर की जिसके बाद आज़ाद समाज पार्टी के चीफ को जिला अस्पताल सहारनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल चंद्रशेखर की हालत अब सामान्य बनी हुई है.
चंद्रशेखर ने की कार्यकर्ताओ से अपील…
आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने इस हमले के बाद अपने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के नाम एक वीडियो संदेश जारी करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की। चंद्रशेखर ने इस वीडियो के माध्यम से कहा कि हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे।