Ayodhya : UP के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का लोगों को जहां बेसब्री से इंतजार है। वहीं इस मंदिर को लेकर सियासि ममला भी तेज है। बता दे कि राम मंदिर के उद्घाटन का शुभ मुहूर्त आ गया है। वहीं इसके लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है। इसी तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। बता दे कि PM मोदी भी अयोध्या पहुंचेंगे, इससे पहले ही इस पर राजनीति शुरू हो गयी है। वहीं सपा के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कई सवाल उठाते हुए BJP पर तंज कसा है।
Read more : उन्नाव माखी कांड की रेप पीड़िता का नया विडियो आया सामने, मचा घमासान
राम मंदिर का उद्घाटन साधु संत करेंगे
22 जनवरी 2024 को मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे। बता दे कि मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने कहा, हमने सुना है कि प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करने जाएंगे। लेकिन मैं समझता हूं कि यह धार्मिक काम है। इसके साथ ही आगे उन्होनें कहा राम मंदिर के उद्घाटन का फैसला साधु संतों और महंतों को लेना चाहिए। उनका कहना है कि राम मंदिर का उद्घाटन साधु संत करेंगे या देश के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति करेगा। इस पर फैसला साधु संतों और महंतों को लेना चाहिए। एसटी हसन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पार्टी ने हमेशा से ही भगवान राम का राजनीतिकरण किया है।
Read more : अनुपम द्वारा कोसी के ‘पंच-अभिशाप’ मिटाने के लिए जनांदोलन का शुभारंभ
इस दिन से रामभक्त रामलला का दर्शन कर पाएंगे
वहीं मंदिर निर्माण की बात करें तो अभी अयोध्या में बन रहे राममंदिर में रामलला के गर्भगृह के ऊपरी हिस्से पर निर्माण कार्य चल रहा है, जो अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक राम मंदिर का प्रथम तल अक्टूबर में बनकर तैयार हो जाएगा और 24 जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम करीब सात दिनों तक चलेग और उसके बाद रामभक्त रामलला का दर्शन कर पाएंगे।