Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या (Ayodhya) को एक और सौगात देते हुए यहां ट्रॉमा सेंटर के निर्माण की घोषणा की है। इसके लिए अधिकारियों को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के नागरिकों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए लखनऊ जाने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए और आने वाले समय में अयोध्या में ही ट्रॉमा सेंटर की सुविधा मिलेगी।
श्रद्धालुओं के लिए ई-कार्ट और ई-बसें
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में अधिक संख्या में ई-कार्ट और ई-बसें संचालित कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि उन्हें कम से कम पैदल चलना पड़े। यह घोषणा उन्होंने मंगलवार को आयुक्त सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान की। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों और पुलिस थानों में कोई भी प्राइवेट कर्मी काम करता हुआ नहीं मिलना चाहिए। ऐसा पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Read more: UP Encounter: मथुरा में UP STF की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव ढेर
रोजगार सृजन पर दिया जोर
सीएम योगी ने रोजगार सृजन के लिए सभी उद्योगों और इंडस्ट्री में रोजगारपरक कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण के ग्रीन फंड के लोगो और श्री अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की वेबसाइट का भी विमोचन किया। इसके साथ ही यहां के 1000वें होम स्टे को सर्टिफिकेट प्रदान किया। कल शाम चार बजे सीएम योगी अयोध्या पहुंचे थे। रामकथा पार्क हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि में जाकर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक की और सर्किट हाउस में संगठनात्मक बैठक की।
Read more: Agra Road Accident: तेज रफ्तार कैंटर ने कुचला, घटना ने उजाड़ दिया परिवार… भाई-बहन और मां की मौत
विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
सीएम योगी ने अयोध्या के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और धर्मपथ पर आस्था रथ और श्रीराम हेरिटेज वॉक का लोकार्पण किया। इसके साथ ही अयोध्या हाट का भी अवलोकन किया। इस तरह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, जो अयोध्या के नागरिकों और श्रद्धालुओं के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई हैं।