Ayodhya Mosque Design: अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद के मामले को लेकर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था। इस फैसले में मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में पांच एकड़ जमीन मिली थी, और इस जमीन पर मस्जिद बनाई जाने वाली थी। लेकिन अब मस्जिद के डिजाइन में बहुत परिवर्तन कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले मस्जिद का डिजाइन भारत में दिखने वाली आम मस्जिदों की तरह ही था, परंतु अब इसका डिजाइन मध्य पूर्व और अरब देशों में बनने वाली भव्य मस्जिदों की तरह तय किया गया है। सिर्फ यही नहीं मस्जिद का नाम पैगंबर मोहम्मद साहब के नाम पर रखा जाएगा।
Read more: जानें यूपी के राजनेता ब्रजेश पाठक के बारें में..
पांच एकड़ जमीन पर बनेगी मस्जिद
राम नगरी में बनने वाली पुरानी मस्जिद के डिजाइन में परिवर्तन कर के भव्य डिजाइन बनाया जाएगा। जो कि दिखने में अरब के मस्जिदों जैसा होगा। यह मस्जिद पांच एकड़ जमीन मे पर तैयार होकर बनेगा। इसके लिए पुणे स्थित वास्तुकार के द्वारा डिजाइन को तैयार किया गया है। साथ ही इसे गुरुवार को मुबंई में आयोजित एक बैठक में फाइनल रुप दिया गया है। यह डिजाइन पहले के अपेक्षा ज्यादा सुदंर होगा। पहले के मुकाबले और भी ज्यादा बड़े जगह पर तैयार किया जाएगा। अयोध्या के धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद ए अयोध्या का नाम अब ‘मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद’ रखा जाएगा।
5000 लोग एक साथ अदा कर पाएगें नमाज
इस मस्जिद में पहले से ज्यादा लोग नमाज अदा कर सकेगें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर एक साथ 5000 से ज्यादा पुरुष इस मस्जिद में नमाज अदा कर पाएगें। वहीं पूरे 9000 हजार तक लोग एक साथ इकट्ठे हो सकेंगे। । इस मस्जिद की नीव गुरुवार के दिन मुबंई बैठक में ईट को उपहार के रुप में दिया गाया था।
कैंसर अस्पताल का निर्माण
अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर फारुकी के मुातबिक यहां पर तीन सौ बिस्तरों वाला एक धर्मार्थ कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा। जिस पर इंटरनेशनल फार्मा कंपनी वॉकहार्ट ग्रुप के अध्यक्ष डॉ। हाबिल खोराकीवाला ने अस्पताल बनाने और चलाने पर सहमति जताई है।
11 किलोमीटर दूर से ही दिखेगा मीनार
ऐसा कहा जा रहा है कि यह मस्जिद 11 किलोमीटर दूर से ही इसकी मीनार नजर आने लगेगी । इस मस्जिद की ऊचाई 300 मीटर से ज्यादा तक होगी। इस मस्जिद में इबादगाह के आलावा कई कॉलेज इत्यादि भी खोले जाएगे जैसे- लॉ कॉलेज, कैंसर हॉस्पिटल ,इंजिनियरिंग कॉलेज इत्यादि की स्थापना की जाएगी।