Ayodhya Dham: अयोध्या पर आज पूरे देश और दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद आज प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हो गए है। हर तरफ राममय माहौल है,आज वो ऐतिहासिक पल है, जिसका सभी को इंतजार था। आज इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए देश और दुनिया तमाम हस्तियां, संत महात्मा शामिल हुए है।
तमाम हस्तियां अयोध्या पहुंचे
इसी कड़ी में आज तमाम हस्तियां अयोध्या पहुंचे। इनमें तमाम लोगों के एयरक्राफ्ट सीधा अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड हुए हैं। लेकिन इसमें एक बात काफी गौर करने वाली है, क्या आपने उस पर ध्यान दिया। अगर नहीं तो आपको बता दे कि अयोध्या एयरपोर्ट ने एक नहीं दो-दो रिकार्ड बनाए हैं। इस तरह का रिकॉर्ड देश के प्रमुख इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा-आईजीआई या मुंबई एयरपोर्ट भी नहीं बना पाए हैं।
बहुत कम समय में तैयार किया
आपको बता दे कि पिछले साल दिसंबर के महीने से पहले हवाई मार्ग से सीधा अयोध्या पहुंचने के लिए कोई एयरपोर्ट नहीं था। अयोध्या जाने के लिए पहले लखनऊ एयरपोर्ट जाना पड़ता था। वहां से सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचा जाता था, लेकिन आज तमाम हवाई जहाज सीधे अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या एयरपोर्ट के नाम पहला रिकॉर्ड यह है कि इसे बहुत कम समय में तैयार किया है।
20 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया
एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया- एएआई के चेयरमैन संजीव कुमार के अनुसार, अयोध्या हवाई अड्डे को 20 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। एएआई ने पिछले साल अप्रैल में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए 821 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई थी। हालांकि अभी बनाया गया टर्मिनल छोटा है, मगर भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। यह हवाई अड्डा अयोध्या शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है। अयोध्या एयरपोर्ट का पहला चरण 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है।
चार शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होना अपने आप में रिकार्ड
अयोध्या एयरपोर्ट के नाम दर्ज दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो अयोध्या धाम एयरपोर्ट को तैयार होने के केवल 17 दिन के अंदर ही इसे देश के चारों कोनों से जोड़ा गया है। यानी अयोध्या एयरपोर्ट के लिए इस समय दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू और अहमदाबाद से फ्लाइट उपलब्ध हैं। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर को हुआ था और 17 दिन में चारों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी थीं। इतनी जल्दी चार शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होना अपने आप में रिकार्ड है।
read more: सदियों किया रामभक्तों ने इंतजार,टेंट में बिताया दिन और रात,भव्य मंदिर में विराजित हुए श्रीराम