Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक बार फिर अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 1,000 करोड़ रुपये की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें से मिल्कीपुर क्षेत्र को 49.75 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाओं की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने से करोड़ों राम भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं।
“डबल इंजन” सरकार बनने से सुरक्षा और विकास का माहौल
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में “डबल इंजन” सरकार बनने से सुरक्षा और विकास का सकारात्मक वातावरण बना है। उन्होंने उल्लेख किया कि भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है, जिससे उनके सरगना को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह बयान उन्होंने अयोध्या के विकास के संदर्भ में दिया, जिसमें उन्होंने विकास परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण के बदले 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की बात की।
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने अयोध्या को राम भक्तों के लहू से सींचने का काम किया, वे आज जमीन घोटाले का आरोप लगा रहे हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अयोध्या में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ है और विकास कार्यों के लिए उचित मुआवजा दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘अयोध्या और मिल्कीपुर के विकास से सपा बहुत परेशान है। इन्हीं लोगों ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी।’
Read more: Kannauj: बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार गिरने से 38 लोग झुलसे, 7 गंभीर
उपचुनाव की तैयारी का किया जिक्र
इस जनसभा में मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर भी अपनी योजनाओं का जिक्र किया। यह सीट पूर्व सांसद अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। योगी ने कहा कि अयोध्या और मिल्कीपुर के विकास से सपा परेशान है, और उन्होंने पिछले विवादों का उल्लेख करते हुए कहा कि सपा ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी।
निवेश का नया दौर
सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और विकास के माहौल का परिणाम यह है कि राज्य को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में नौकरियों की कमी नहीं है और डबल इंजन की सरकार ने साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि सपा और कांग्रेस को दंगा फैलाने का मौका न दें। योगी ने अयोध्या में हर साल होने वाले दीपोत्सव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राम भक्तों को खुशी देता है, लेकिन इससे कुछ लोगों को तकलीफ होती है, जिनमें सपा के मुखिया और पाकिस्तान शामिल हैं। उनका कहना था कि अयोध्या में जलने वाला हर एक दिया मानवता के लिए अब एक खतरा बन चुके पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने की क्षमता रखता है।