लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद औवैस
King George’s Medical University: किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उ.प्र. लखनऊ के अंतर्गत संचालित KGMU कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के माध्यम से गांधी जयंती के अवसर पर एक दिन पूर्व दिनांक 01.10.2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु स्वच्छता ही सेवा है के अन्तर्गत “एक तारीख एक घंटा” कार्यक्रम के क्रम में प्रातः 10:00 बजे अटल बिहारी वाजपेयी साइटिफिक कन्वेंशन सेंटर परिसर में प्रो. के. के. सिंह, अधिशासी अधिकारी रेडियो के.जी. एम.यू. गूंज 89.6 मेगा हर्ट्ज के मार्गदर्शन में सेण्टर फॉर एडवांस स्किल्स डेवेलपमेंट व अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर के सहयोग से श्रमदान कर्यक्रम का आयोजन किया गया।
Read more: न्यायाधीशों,अधिवक्ता और न्यायलय कर्मियो ने साफ- सफाई का चलाया अभियान
साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरुक
उक्त श्रमदान कार्यक्रम में कन्वेंशन सेंटर के परिसर सड़क व फुटपाथ पर झाडू लगाकर साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाते हुए 01 घंटा श्रमदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को विनम्र श्रद्धाजलि अर्पित की गई। उक्त श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. एम.सी. मिश्रा ए.टी.एल.एस. इंडिया चेयर प्रो. अमिता ने ए.टी.एल.एस. एजुकेटर, डॉ. विनोद जैन ए.टी.एल.एस. फैकल्टी प्रो. के. के. सिंह अधिशासी अधिकारी के. जी. एम. यू गूंज।
Read more: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान दी महात्मा गांधी जी को सच्ची
नगर निगम लखनऊ के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा
प्रो समीर मिश्रा प्रभारी सेण्टर फार एडवांस स्किल्स डेवेलपमेंट, डॉ अनिल कुमार गुप्ता सेक्रेटरी अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, प्रो. दिव्य नारायण उपाध्याय प्लास्टिक सर्जरी विभाग व भारत के अन्य राज्यों से ए.टी.एल. एस. प्रशिक्षण हेतु पधारे चिकित्सक, रेडियो के.जी. एम.यू.गुंज 89.6 मेगा हर्ट्ज , स्किल्स सेन्टर व अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें व झाडू लगाकर साफ सफाई कर श्रमदान किया तथा नगर निगम लखनऊ के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।