Loksabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी में संगठन के सर्वनाम माने जाने वाले अविनाश पांडेय ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी सफल समन्वय बैठक के अगले क्रम में ब्रज क्षेत्र में आज सहयोगी दलों के साथ मैराथन बैठक संपन्न की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस में प्रभारी का पद ग्रहण करते ही अपनी पूरी क्षमता के साथ सक्रिय हुए अविनाश पांडे अब लय में दिख रहे हैं। आज उन्होंने अनवरत 12 घंटे पसीना बहाते हुए मथुरा, फतेहपुर सीकरी, आगरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी सहित कुल पांच लोकसभा क्षेत्र में सहयोगी दलों के साथ समन्वय बैठक संपन्न की।
Read more: Surat में BJP की जीत पर राहुल गांधी का वार बोले-“तानाशाह की असली ‘सूरत’ एक बार फिर देश के सामने ”
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संकल्पित किया
अविनाश पांडेय ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों आगरा से सुरेश कर्दम, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और मैनपुरी से डिंपल यादव को विजयी बनाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संकल्पित किया। अब तक 19 लोकसभा क्षेत्र में समन्वय बैठक आयोजित कर चुके कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि वह प्रदेश की सभी 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन को मजबूत और प्रभावी करने के आग्रह से समन्वय बैठक आयोजित करेंगे।
समन्वय बैठक के औचित्य के बारे में बताया
इसी कड़ी में आगे उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए समन्वय बैठक के औचित्य के बारे में बताया कि, समन्वय बैठक से गठबंधन महज शीर्ष नेताओं की पत्रकार वार्ता या बड़े नेताओं की बैठक तक सीमित न रहकर बूथ स्तर तक गठबंधन के कार्यकर्ताओं में आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित करेगा, जिसका असर चुनाव में साफ दिखेगा। निश्चित रूप से पांडे ने अपने अनवरत श्रम, कार्यकर्ताओं से आत्मीय संवाद एवं उनके साथ सतत बैठक कर सुषुप्त हो चुके कांग्रेस संगठन में नवजागरण का सूत्रपात कर दिया है। अब कांग्रेस की पुरानी और नई पीढ़ी के कार्यकर्ताओं में उनके प्रति एक भरोसा पैदा हुआ है।कांग्रेसी उनके आवाहन पर संगठन कार्य में उन्हीं की तरह पसीना बहाने के लिए तैयार हो रहे हैं। निश्चित रूप से अविनाश पांडे कांग्रेस के अच्छे दिन की प्रस्तावना लिख रहे हैं.
Read more: ‘मेरी बेटी से शादी कौन करेगा..मेरे बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा’ Guna पीड़िता की मां का छलका दर्द