Technology: WhatsApp पर हाल ही में एक नया फीचर आया हैं। आपको बता दे कि WhatsApp पर Channels का फीचर आया हैं। जिसमें कि जल्द ही मेटा एक और फीचर लाने जा रहा हैं। इस फीचर के माध्यम से आप कई बड़े लोगों से जुड़ सकते हैं। जिन्हें फालों करने के बाद आप उनसे जुड़े हर एक अहडेट से वाकिफ हो पाएंगे।
Read more: निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत
WhatsApp Channels में कंपनी नया फीचर लाने
WhatsApp Channels पर कई बड़ी हस्तियां जुड़ चुके हैं। जैसे कि PM मोदी, CM योगी साथ ही कई सेलिब्रिटीज ने भी खुद को इससे जोड़ा हैं। लेकिन WhatsApp Channels में कंपनी एक नया फीचर लाने जा रही हैं, जहां आपको Auto Delete फीचर मिलेगा। इस फीचर में ऐसा क्या खास हैं, तो चलिए आज आपको हम बताते हैं।
जाने इस फीचर में क्या हैं खास..
- सोशल मीडिया का मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर हाल ही में एक Channels का फीचर आया हैं। जिसके बाद WhatsApp फीचर्स और अपडेट की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि मैसेजिंग ऐप ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। जिसे Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए जारी किया जाएगा।
- बाल ही में रोलआउट हुए WhatsApp Channels का फीचर युजर्स को लेटेस्ट अपडेट की जानकारी प्रदान करने में बहुत ही लाभकारी हैं।
लेकिन कंपनी चैनल्स को मैनेज करने के लिए एक नए तरीके पर काम कर रही है। - जिसकी मदद से आप अपनी डिवाइस से चैनल मीडिया को ऑटो डिलीट कर सकेंगे। इस फीचर को आने वाले समय में पेश किया जाएगा।