AUS vs SA World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 9 मैच खेले जा चुके। आज गुरुवार यानी 11 अक्टूबर 2023 को 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टीम का आमना- सामना उत्तर प्रदेश की राजधानी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्वकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक दो मुकाबले खेले है।
दोनो ही मुकाबलो में जीत हासिल की है। वहीं बात ऑस्ट्रेलिया टीम की करे तो उसने भारत के खिलाफ एक मुकाबला खेला है। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. अब अपनी इसी रणनीति को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बदलने वाले हैं। आस्टेलिया टीम आज इकाना स्टेडियम में वर्ल्डकप में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।
ऑस्टेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दी जानकारी
वर्ल्डकप 2023 का 10वां मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनो देशों की टीमें वर्ल्डकप का मैच खेलने के लिए लखनऊ पहुंच चुकी है। मैच दोपहर 2 बजे से शुरु होगा। मिली जानकारी के मुतबिक आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस से इकाना स्टेडियम की पिच के बारे में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच अच्छी नजर आ रही है। यह मैदान भी काफी शानदार है। यहां मौसम थोड़ा गर्म है, ऐसे में ओस भी चेन्नई से कम होगी। इसीलिए टॉस पर निर्णय बुधवार की रात को प्रैक्टिस के बाद ही करेंगे, उन्होंने कहा कि रात को ओस का माहौल देखने के बाद ही वह तय करेंगे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में पहले बल्लेबाजी करनी है या नहीं।
Read more: बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, 6 लोगों की मौत 100 से ज्यादा लोग घायल..
इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच अपनी धीमी गति के लिए जानी जाती है। जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को उसकी लाइन में खेलना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे पिच और भी धीमी होती चली जाती है। जिसके कारण बाद में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलनी शुरू हो जाती है। हालांकि इस पिच पर ज्यादा वनड़े मैच नही खेले गए है।
इस मैदान में अभी तक हुए 4 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 220 रन है। इस पिच पर अभी तक में 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम वनडे मैच जीती है, तो 2 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इस पिच पर अभी तक का उच्चतम स्कोर 253/5 है, जो वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था, वहीं, इस मैदान का सबसे कम वनडे स्कोर 194 रनों का है, जो अफगानिस्तान ने 2019 में बनाया था।
read more: कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले ने भरी हुंकार, चौके-छक्कों की बारिश,
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
आस्टेलिया की प्लेइंग इलेवन:
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मिचल स्टार्क।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, लिजाद विलियम्स, रीजा हेनरिक्स , एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी।