AUS vs NZ World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 26वां मैच खेले जा चुके। आज शनिवार यानी 28 अक्टूबर 2023 को 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टीम का आमना- सामना धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमे 5-5 मुकाबले खेल चुके है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम को 3 मैचों में जीत और 2 मैच में हार का मुख देखना पड़ा, वहीं न्यूजीलैंड टीम ने भी 5 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 4 मुकाबलें में जीत और 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनो टीम आज का मैच जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक देंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए आज का मैंच जीतना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया अगर आज न्यूजीलैंड से हार जाता है तो वह विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। इसीलिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंग आज का मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दे। वही बात न्यूजीलैंड टीम की करें तो टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है।
Read More: 53 वर्ष महिला अपने ही सौतेले बेटे को दे बैठी दिल
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच की रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बींच विश्वकप 2023 का 27वां मुकाबला आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मे खेला जाएगा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच की बात करें तो तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। हवा और सतह से होने वाली हलचल के कारण तेज गेंदबाजों की भूमिका यहां अहम होती है। यहां बल्लेबाजों को सेट होने में समय लग सकता है, लेकिन एक बार सेट होने के बाद चौके-छक्के भी खूब देखने को मिल सकते हैं। वहीं खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स भी प्रभावी दिखते हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट हासिल किए थे।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक 8 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 7 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं और 5 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 211 रन है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती हैं।
Read More: बिना दोनों बाजुएं के शीतल ने तीरंदाजी में दिखाया दम, जीता स्वर्ण
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट , ट्रैविस हेड।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवनः
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम।