AUS vs NED World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। वर्ल्डकप का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड के बीच 25 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया टीम 5 मैच खेल चुकी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच जीत चुकी है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं नीदरलैंड की टीम भी 5 मैच खेल चुकी है। जिसमें नीदरलैंड ने 1 मैच में जीत और 4 मैंचो में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार यानी 25 अक्टूबर 2023 को नीदरलैंड के खिलाफ विश्वकप में इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों से हराकर रिकार्ड दर्ज कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंग (कप्तान), ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रनो का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने नीदरलैंड टीम ने 21 ओवर में 10 विकेट के नुकसान 90 रन बनाकर टीम आलाउट हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम
आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिाय की टीम टॉस जीतकर नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत थोड़ी खराब रही।। ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श 15 गेंद पर 2 चौके की मद्द से 9 रन बनाए। मिचेल मार्श को लोगन वान बीक ने कॉलिन एकरमन के हांथों कैंच करवाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला झटका जल्दी लग गया। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने मिलकर पारी को संभाला। डेविड वार्नर ने 93 गेंद पर 11 चौके, 3 छक्के की मद्द से 104 रनो बनाकर शानदार शतक लगाया। डेविड वार्नर को लोगन वान बीक ने आर्यन दत्त के हांथों कैंच करवाया। स्टीव स्मिथ ने 68 गेंद 9 चौके, 1 छक्के की मद्द से 71 रनों की शानदार पारी खेली। स्मिथ को आर्यन दत्त ने रूलॉफ वान डर मर्व के हांथों कैंच करवाया।
मार्नस लाबुशेन ने 47 गेंद पर 62 रनो की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन को बेस डी लीडे को आर्यन दत्त के हांथों कैंच करवाया। विकेट कीपर 12 गेंद पर 1 चौके, 1 छक्के की मद्द से 14 रन बनाए। बेस डी लीडे ने साइब्रैंड एंजलब्रेट के हांथो कैंच करवाया। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद पर 9 चौके, 8 छक्के की मद्द से 106 रन बनाकर शानदार शतक पूरा किया। लोगन वान बीक ने साइब्रैंड एंजलब्रेट के हांथों कैंच करवाया। कैमरन ग्रीन 11 गेंद पर 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। ग्रीन को साइब्रैंड एंजलब्रेट ने रन आउट किया। मिचेल स्टार्क 1 गेंद पर 0 रन बनाए। लोगन वान बीक ने कॉलिन एकरमन के हांथों कैंच करवाया। पैट कमिंग (कप्तान) 9 गेंद पर 19 रन और एडॉम जांपा 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाटआउट रहे।
Read More: हमास और इजरायल युद्ध की वजह से पीतल एक्सपोर्ट पर असर
लक्ष्य का पीछा करने नीदरलैंड की टीम
ऑस्टेलिया की टीम द्वारा मिले 399 रनो के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी नीदरलैंड टीम ने 21 ओवर में 210 विकेट खोकर 90 रन बनाकर टीम आलाउट हो गई। नीदरलैंड टीम की शुरुआत काफी खराब रही। ओपनर बल्लेबाज विक्रमजीत 25 गेंद पर 6 चौके की मदद से 25 रन बनाकर रनआउट हो गए। विक्रमजीत को ग्लेन मैक्सवेल के हांथो कैंच करवाया। मैक्स ओडाउड 9 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 6 रन बनाकर मिचेल मार्श का शिकार बने। कॉलिन एकरमन 11 गेंद 2 चौके की मद्द से 10 रन बनाकर जोश हेजुलवुड़ का शिकार बने। साइब्रैंड एंजलब्रेट 21 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 11 रन बनाए। मिचेल मार्श ने डेविड वार्नर के हांथों कैंच करवाया।
बेस डी लीडे ने 7 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 4 रन बनाकर पैट कमिंग के हांथो कैंच करवाया। तेजा निदामनुरू 18 गेंद पर 2 चौके की मद्द से 14 रन बनाए। मिचेल मार्श ने विकेट कीपर जोश इंग्लिश के हाथों कैंच करवाया। लोगन वान बीक 3 गेंद पर 0 रन बनाए। एडॉम जांपा ने जोश इंग्लिश के हांथों कैंच करवाया। रूलॉफ वान डर मर्व 1 गेंद पर 0 रन और आर्यन दत्त 8 गेंद पर 1 रन बनाकर एडॉम जांपा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। पॉल वान मीकेरेन 1 गेंद पर 0 रन बनाए। पॉल वान मीकेरेन को एडॉम जांपा ने जोश इंग्लिश के हांथों कैंच करवाया।
read More: पातालकोट एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, जनरल बोगी में हुआ तेज धमाका
ऑस्ट्रेलिया टीम ने चटके विकेट
ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज एडॉम जांपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटके। मिचेल मार्श ने 2 विकेट चटके। मिचेल मार्श, पैट कमिंग और जोश हेजुलवुड़ को भी 1-1 विकेट की सफलता मिली।
नीदरलैंड की टीम ने चटके विकेट
लोगन वान बीक के तेज गेंदबाज 4 विकेट चटके। बेस डी लीडे ने 2 विकेट चटके। आर्यन दत्त को भी 1 विकेट सफलता मिली।
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन:
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क
नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन:
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), लोगान वैन बीक