औरैया संवाददाता: जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया में पेपर खराब होने के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. भौतिक विज्ञान एवं अन्य पेपर खराब होने पर युवक काफी ज्यादा परेशान था. जिसके चलते युवक ने घर के पीछे रस्सी के सहारे बाबुल के पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.ये पूरा मामला औरैया कुदरकोट थाना क्षेत्र का है.
Read more: LS चुनाव से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फटकार,सरकार जल्द ला सकती है कानून!
क्या था पूरा मामला?
औरैया कुदरकोट के नगला परसादी में इरशाद इंटर के पेपर दे रहा था. इरशाद का भौतिक विज्ञान का पेपर बिगड़ गया था और अन्य पेपर भी अच्छे नहीं हुए थे. जिससे इरशाद काफी परेशान रह रहा था. वही जिसको लेकर इरशाद ने अपने मकान के पीछे खड़े बबूल के पेड़ में रस्सी फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. जब परिवार वालों ने देखा तो कोहराम मच गया. वही घटना की जानकारी कुदरकोट थाना पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस एवं अधिकारियों द्वारा जानकारी की गई तो सामने आया पेपर खराब होने के कारण काफी परेशान रह रहा था जिसको लेकर इरशाद द्वारा यह कदम उठाया गया, लेकिन वही पुलिस अन्य कारणों की भी जांच कर रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया
दिनाक 9 मार्च 2024 को इरशाद पुत्र हसियत अली उम्र 21 वर्ष निवासी नगला प्रसादी थाना कुदरकोट जनपद औरैया की आत्महत्या पर मैं को बिधूना तथा कुदरकोट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गए थे. प्रारंभिक जांच में पता चला मृतक इरशाद इंटर की परीक्षा दे रहा था. इसका भौतिक विज्ञान का पेपर खराब हो गया था. इसी समय से परेशान रहने लगा था, इसके अतिरिक्त भी इसके पेपर खराब हुए थे. दिनांक 9 मार्च को प्रातः 5:00 बजे अपने घर के पीछे बाबुल के पेड़ पर नारियल की रस्सी के सहारे पेड़ पर लटक गया था. जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. फांसी लगाकर आत्महत्या के कर्म की गहराई से छानबीन की जा रही है. मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.
Read more: UP के रण में जानिए बुलंदशहर का हाल!’साल बदला,माहौल नहीं,BJP का हाव-भाव वही,विपक्ष भी कुछ कम नहीं’