औरैया संवाददाता: जाहिद अख्तर
औरैया: धारदार हथियार से ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, घटनाक्रम के 24 घंटे के अंदर ही हत्या का सफल अनावरण करते हुए 2 लोगों को किया गिरफ्तार। औरैया पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या के मामले में सफल अनावरण करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर के एडीजी जोन कानपुर के द्वारा औरैया पुलिस की प्रशंसा की गई।
ग्राम प्रधान की धारदार हथियार
यूपी के औरैया जनपद में सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबदिया में उस समय हड़कंप मच गया , जब ग्राम प्रधान की. धारदार हथियार से निर्मम हत्या करके हत्यारोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस के साथ ही साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने नामजद और अज्ञात समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया। वही पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या आ रही थी चश्मदीद गवाह के द्वारा आरोपियों की शिनाख्त करना, वही जब पुलिस के द्वारा इस पूरे प्रकरण की सघनता से जांच की गई इसमें हत्या का कारण कुछ और ही निकला।
Read more :2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत…
हत्या का मुख्य आरोपी
पुलिस अधीक्षक के अनुसार ग्राम प्रधान की हत्या का मुख्य आरोपी गौरव और उसका मौसेरा भाई सुधांशु है। घटना का कारण हत्यारोपी गौरव और उसी ही ग्राम की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग का कारण बना।
दरअसल आरोपी गौरव शादीशुदा प्रेमिका के बीच में अनबन चलने और मुख्य आरोपी के द्वारा अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के चक्कर में एक कारनामे को अंजाम दिया गया , जिस कारनामे को लेकर के ग्राम प्रधान के द्वारा आरोपियों की मदद करने से मना कर दिया गया ।
योजनाबद्ध तरीके से हत्या की
पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुख्य आरोपी के द्वारा कारनामे को अंजाम दिया गया था. उस मामले में ग्राम प्रधान के भाई भी फर्जी फस रहे थे अपने भाई और अन्य निर्दोषों को बचाने के चक्कर में ग्राम प्रधान ने मदद करने से मना कर दिया, जिससे नाराज मुख्य आरोपी गौरव ने ग्राम प्रधान की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी।
Read more: ईडी ने ‘कालीघाट के काकू’ सुजॉय के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
Tv सीरियलों में देख कर इस घटना को दिया अंजाम
पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने दस्ताने पहनकर कुल्हाड़ी से वार कर ग्राम प्रधान की निर्मम हत्या कर दी और कुल्हाड़ी को भी पानी में फेंक दिया आरोपियों ने Tv सीरियलों में देख करके इस घटना को अंजाम दिया पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल और कत्ल के समय उपयोग किए गए दस्ताने और बियर की कैन आदि भी बरामद की।वहीं पकड़े गए आरोपियों ने भी अपना गुनाह कबूल करते हुए इस पूरे घटनाक्रम में महिला के कारण ही इस हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया।