Auraiya Accident: प्रदेश में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को गांव हरनागरपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े गिट्टी लदे डंपर में पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा दोपहर लगभग 12 बजे हुआ, और कार डंपर के नीचे आधे से ज्यादा घुस गई, जिससे स्थिति बेहद भयावह हो गई।
Read more: ‘जेल में बंद आजम खां को सपा ने फंसाया’…रामपुर में अखिलेश यादव पर जमकर बरसे ओपी राजभर
कार में बैठे थे चार लोग
हादसे के वक्त कार में चालक के अलावा दो महिलाएं और एक चार वर्षीय बच्चा सवार थे। दुर्घटना में चालक और महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे के शव को भी निकालने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। हादसे की जानकारी मिलने पर एक्सप्रेसवे सिक्योरिटी टीम और एरवाकटरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार, आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही कार में मृत मिले चालक की जेब से पुलिस ने एक आधार कार्ड बरामद किया है। इसमें लिखे पते के आधार पर पीयूष यादव पुत्र शिव कुमार यादव फ्लैट नंबर 903 टॉवर सी-01 एलए रेजीडेंशिया के पास नोयडा सूरजपुर गौतमबुद्ध लिखा मिला है। इस आधार से ही शव की शिनाख्त हो पायी है।
शवों को निकालने में कठिनाई
पुलिस ने बताया कि शवों को निकालने के लिए आधे घंटे तक प्रयास किए गए। चालक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसमें उसका नाम पीयूष यादव और पता नोएडा का था। कार में बैठी महिला का शव भी बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना के बाद पुलिस ने डंपर के बारे में जांच शुरू की। डंपर की नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा हुआ पाया गया, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि वह काफी समय से वहीं खड़ा था। एक्सप्रेसवे पर ऐसे खड़े वाहन आमतौर पर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।
इमरजेंसी सेवाओं की भी टीम मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस के आने से पहले ही पुलिस और सिक्योरिटी इंचार्ज मनोहर सिंह ने शवों को निकालने और शिनाख्त करने में जुटे रहे। एरवाकटरा थाना प्रभारी संतप्रकाश पटेल भी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अन्य आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
Read more: Lucknow: CM आवास के बाहर महिला ने खाया जहर, सिविल अस्पताल में भर्ती…दबंगों से थी परेशान