Input- PRERNA
ATM ALERT : आजकल की दुनिया में हर इंसान के पास एक ना एक बैंक में अपना अकाउंट होता हैं. जिसमें वह पैसा जमा करता है और जरूरत पड़ने पर बैंक से पैसे निकलता भी है. वहीं आजकल की दुनिया डिजिटल की ओर बढ़ती जा रही है. और बदलती दौर में लोगों के पास बैंक में जाने का समय नहीं रहता…जिसको लेकर लोग बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते है… कहा जाता है कि, ATM मशीन को सबसे सुरक्षित माना जाता है लेकिन स्कैमर्स की नजर उस पर भी होती है…जहां सबसे आम एटीएम घोटालों में से एक शोल्डर सर्फिंग है. जो शोल्डर सर्फिंग एक गोपनीय तकनीक है जिसमें बिना किसी को पता चले उसके अकाउंट से चुराने का प्रयास किया जाता है.
READ MORE : McDonald’s के फ़ूड मेन्यू से बाहर हुआ टमाटर..
क्या हैं शोल्डर सर्फिंग?
बताया जा रहा है कि, शोल्डर सर्फिंग एक गोपनीय तकनीक है जिसमें चोर किसी भी व्यक्ति की गतिविधियों को निगरानी कर सके. उनका उद्देश्य व्यक्तिगत जानकारी को चोरी करना होता है, जैसे पासवर्ड और पिन नंबर, और इसे बाद में वित्तीय लाभ के लिए उपयोग कर सकते हैं. और शोल्डर सर्फिंग आम तौर पर कर्मशियल जगहों पर की जा ती है, जहां ज्यादा भीड़-भाड़ होती है, जहां चोरों के लिए खुद को किसी ऐसे व्यक्ति के बगल में रखना आसान होता है जो फॉर्म भर रहा हो, एटीएम में पिन दर्ज कर रहा हो, या सार्वजनिक भुगतान फोन पर कॉलिंग कार्ड का उपयोग कर रहा हो.
स्कैमर शोल्डर सर्फिंग का उपयोग करने के कुछ तरीके
चोर एटीएम मशीन के आसपास खड़ा हो सकता है और उसके बगल में खड़े होकर देख सकता है कि व्यक्ति पिन नंबर कैसे दर्ज कर रहा है.
चोर बस या ट्रेन में आपके बगल में बैठ सकता है और जब आप भुगतान टर्मिनल में प्रवेश करते हैं, तो वह आपके क्रेडिट कार्ड नंबर को पढ़ सकता है.चोर एक दुकान में कतार में खड़े हो सकता है और उनके पीछे खड़े होकर देख सकता है कि व्यक्ति चेकआउट कियोस्क पर अपना पासवर्ड कैसे टाइप कर रहा है.
READ MORE : पेशाबकांड पीड़ित को मिली पांच लाख की मदद..
ऐसे रहें सुरक्षित
कभी भी अजनबियों से मदद स्वीकार न करें. एटीएम पर इंजीनियर या बैंक कर्मचारी की अपेक्षा विश्वासपात्र होते हैं.अपने आसपास के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सावधान रहें जो आपकी स्क्रीन देखने की कोशिश कर रहा हो. एटीएम में अपना पिन दर्ज करते समय स्क्रीन और कीपैड को बचाने के लिए अपने हाथ का उपयोग करें. इससे किसी भी कैमरा या अन्य उपकरण से आपके पिन की चोरी होने की संभावना कम होती है.एटीएम स्क्रीन के आसपास मौजूद किसी भी संदिग्ध कैमरे की जांच करें. यदि आपको ऐसा लगता है कि कैमरा आपकी प्रिवेसी को उल्लंघन कर सकता है, तो एटीएम का उपयोग न करें और अधिकारिकों को सूचित करें.