मैनपुरी संवाददाता- अमर जीत सिंह
Uttar Pradesh: जनपद मैनपुरी में थाना क्षेत्र बेवर के नवीगंज चौकी क्षेत्र के गांव श्यामपुर भटपुरा में रविवार की रात अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शनिवार की रात जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी चौकी पर दी। सूचना पर थाना पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी और पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं।
प्रतिमा को किया गया क्षतिग्रस्त
गांव श्यामपुर भटपुरा में गांव में ही शनिवार की रात किसी अराजक तत्व द्वारा माहौल खराब करने की नीयत से प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। रात 12 बजे ग्रामीणों ने जब अंबेडकर प्रतिमा को टूटा देखा। तो उन्होंने गांव के प्रधान नवीन तोमर और थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची बेवर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी थाना प्रभारी विदेश त्यागी व उच्चाधिकारियों को दी गई।
सूचना पर थाना पुलिस व क्षेत्राधिकारी भोगांव सुनील कुमार मौके पर पहुंचे उपद्रव अथवा अन्य किसी घटना से निपटने के लिए गांव में भोगांव अजीत सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गये। क्षेत्राधिकारी भोगांव ने कहा जिस किसी अराजक तत्व द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया हैं। उसे खोजकर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आजाद समाज पार्टी के मण्डल उपाध्यक्ष दुष्यन्त जाटव पहुंचे
क्षेत्र के गांव श्यामपुर भटपुरा में अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना मिलने पर आजाद समाज पार्टी के मण्डल उपाध्यक्ष दुष्यन्त जाटव ने घटना को निंदनीय बताते हुए नई प्रतिमा स्थापित कराने और घटना में संलिप्त के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
पहले भी तोड़ी गई थी अंबेडकर प्रतिमा
ग्रामीणों का कहना है कि 08/12 2021 में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया था। ग्राम पंचायत द्वारा नए सिरे से प्रतिमा लगवाई गई तो फिर शरारती तत्वों ने उसे तोड़ दिया। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं।
ग्रामीणों का क्या हैं कहना
पूर्व में हुई घटना का अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं कर पाया और यह दूसरी घटना को अंजाम दिया गया ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पार्क पर ही किया प्रदर्शन और जल्द ही मामले का खुलासा करने की मांग की हैं।