लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ: पारा के फतेहगंज स्थित मायके से बीती शाम सहेली संग निकली महिला नीलम सैनी की सुबह साढे छह बजे के करीब मोहनलालगंज के कल्लीपूरब गांव के एक ईट भट्टे के पास सड़क किनारे खून से लतपथ घायल अवस्था में बेसुध पड़ी मिली। महिला का गला धारदार हथियार से रेता हुआ था। प्रधान की सूचना के बाद मौके पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला नीलम को इलाज के लिये एपेक्स ट्रामा सेंटर भेजा।
read more: अब इस नए नाम से जानी जाएगी ताला नगरी…
सड़क किनारे पड़ी हुयी मिली
होश में आयी नीलम से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी सहेली आसमा संग घर से निकलने की बात कही और ये भी बताया कि रास्ते में आसमा ने उसे जूस पिलाया था। जिसके कुछ देर बाद वह बेहोश हो गयी थी और जब आज सुबह होश आया तो वह खून से लतपथ मोहनलालगंज इलाके में सड़क किनारे पड़ी हुयी मिली।
घटना स्थल का निरीक्षण किया
सूचना पाकर एसीपी नितिन सिंह ने भी ट्रामा सेंटर पहुंचकर महिला नीलम का हाल जानने के साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया। मोहनलालगंज पुलिस की सूचना पर एसीपी काकोरी व पारा इंस्पेक्टर ने भी एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना व कल्ली पूरब गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
एसीपी मोहनलालगंज नितिन सिंह ने बताया कि पारा पुलिस पीड़ित पिता रामचन्द्र की तहरीर पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में सहेली के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है। घटना स्थल पर जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खगांली जा रही हैं।
मां ने बेटी के घर ना पहुंचने पर पुलिस से की शिकायत
मां मीरा ने बताया कि नीलम रविवार की शाम चार बजे अपनी सहेली के साथ घर से निकली थी। पांच बजे के करीब फोन करने पर बुद्वेश्वर पर होने की बात कहते हुये कुछ देर में घर आने की बात कही लेकिन वापस नही लौटी। जिसके बाद फोन करने पर उसका फोन स्वीच आफ जाने लगा तो वो अनहोनी की आंशका से डर गयी और पति रामचन्द्र संग थाने पहुंचकर लिखित तहरीर देकर बेटी को तलाशने की गुहार लगायी तो पुलिस ने खुद से खोजने की बात कहते हुये चलता कर दिया और गुमशुदगी नही दर्ज की। सोमवार सुबह बेटी नीलम के घायल अवस्था में मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में गुमशुदगी दर्ज की।
read more: दिवाली से पहले सरकारी बैंकों ने दिए कई ऑफर..
पिता से तहरीर लेकर हत्या के प्रयास में दर्ज किया मुकदमा
नीलम के घायल अवस्था में मोहनलालगंज इलाके में मिलने के बाद सक्रिय हुयी पारा पुलिस ने तेजी दिखाते हुये पिता रामचन्द्र की तहरीर पर उसकी सहेली के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी हैं।
पति से अनबन के चलते मायके में रहती है नीलम
पिता रामचन्द्र ने बताया कि बेटी नीलम का 15 साल पहले उन्नाव के जसमंडा निवासी रवि से विवाह किया था। उसका एक बेटा कार्तिक व बेटी बिट्टी है। रवि से अनबन के चलते बेटी नीलम उनके साथ ही रहती थी,जबकि बच्चे पति रवि के पास रहते थे।