Manipur News: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में एक जवान भी शहीद हुआ है. यह हमला उस समय हुआ जब अग्रिम सुरक्षा टीम सीएम के मंगलवार के दौरे से पहले जिरीबाम जा रही थी. बता दे कि मंगलवार को सीएम को जिरीबाम का दौरा करना था.
Read More: Jammu Kashmir आतंकी हमले में गोंडा के आठ लोग घायल,घायलों की परिजनों से फोन पर हुई बात
इंफाल से जिरीबाम जा रही थी टीम
बताते चले कि पिछले दो दिनों से हिंसा की खबर आ रही थी कि जिरीबाम में तनावपूर्ण हालात है.इन्ही हालातों का जायजा लेने के लिए मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह जिरीबाम का दौरा करने जाने वाले थे. सीआईडी राज्य पुलिस, सीआईएसएफ जवान समेत 2 सुरक्षाकर्मी इस हमले में घायल हुए हैं. एक घायल को इंफाल भेजा गया है.
पुलिस की टीम और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
आपको बता दे कि पुलिस की टीम और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. नेशनल हाईवे-53 के समीप कोटलेन गांव के गोलीबारी अब भी जारी है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमले के दौरान कम से कम एक जवान गोली लगने से घायल हो गया. एक अधिकारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अभी दिल्ली से इंफाल नहीं पहुंचे हैं. वह जिले में स्थिति का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे.’ संदिग्ध उग्रवादियों ने शनिवार को जिरीबाम में दो पुलिस चौकियों, वन विभाग के कार्यालय और कम से कम 70 मकानों में आग लगा दी थी.
Read More: नहीं बख्शे जाएंगे J&K आतंकी हमले के दोषी, Amit Shah ने LG मनोज सिन्हा से की फोन पर बात
कई पुलिसवाले हुए घायल
मणिपुर मुख्यमंत्री के जिस काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ है, उसमें कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह आज जीरीबाम जानेवाले थे, इसीलिए उनकी सुरक्षा के लिए तैनात एडवांस सिक्योरिटी टीम पहले रूट क्लियर कराना चाहती थी. इसी दौरान आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले का आरोप संदिग्ध कुकी समुदाय के लोगों पर लग रहा है.
कब हुई मणिपुर हिंसा की शुरुआत?
करीब एक साल पहले मणिपुर में जातीय हिंसा भड़की थी,जो कि अभी तक जारी है. 3 मई, 2023 को मैतेई और कुकी-ज़ो समुदाय के बीच संघर्ष छिड़ गया था. मणिपुर की 35 लाख की आबादी में से आधे से अधिक मैतेई समुदाय के लोग हैं, जो खास तौर पर इंफाल और उसके आसपास रहते हैं वहीं कुकी-ज़ो और नगा जनजातियां पहाड़ी ज़िलों में रहती आईं हैं. कुकी-ज़ो समुदाय के लोग मुख़्य तौर पर ईसाई हैं. दोनों समुदायों में आपस में नहीं पटती है. इसलिए वहां आए दिन तनाव की खबरें आती रहती हैं.
Read More: Cabinet Meeting से पहले CM योगी ने अमित शाह से की मुलाकात,यूपी में आगे की रणनीति पर की चर्चा