Atishi Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहीं आतिशी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रुप में राजनिवास में उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मौजूदगी में आज शपथ ग्रहण की। आतिशी के साथ दिल्ली सरकार में शामिल 5 अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मंत्री के तौर पर सरकार में आतिशी ने सबसे अधिक मंत्रालय का पद संभाला हुआ था कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी की सुषमा स्वराज के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं।
Read more: New Chief of the Air Staff: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह बने भारतीय वायु सेना के नए प्रमुख
आतिशी ने ली CM पद की शपथ
दिल्ली सरकार में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है इसके अलावा मुकेश अहलावत ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। मुकेश अहलावत दिल्ली की सुल्तानपुरी सीट से विधायक हैं जो अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं। मुकेश अहलावत ने राजकुमार आनंद की जगह ली है।
5 कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आप नेता कैलाश गहलोत ने कहा,अरविंद केजरीवाल का जो नेतृत्व अब तक रहा है वह आगे भी रहेगा। हमारा संकल्प एक ही है, अरविंद केजरीवाल को वापस से लेकर आना है और आगे जितने भी जरूरी काम हैं हम उन्हें सरकार में रहकर पूरा करने की कोशिश करेंगे।
Read more: J&K विधानसभा चुनाव के बीच पुंछ में अमित शाह की चुनावी जनसभा..बोले,’गोली का जवाब गोले से देंगे मोदी’
दिल्ली की बेहतरी के लिए करेंगे काम-गोपाल राय
आप नेता गोपाल राय ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद के रुप में शपथ ग्रहण करने के बाद कहा,यह अरविंद केजरीवाल की टीम है। अरविंद केजरीवाल ने जो काम शुरू किए हमें उन्हें ऊंचाईयों तक लेकर जाना है। दिल्ली में खास तौर पर सर्दियों के मौसम में वायू प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, इसको नियंत्रित करने का काम हमारी सरकार करेगी।गोपाल राय ने कहा,सरकार ने कई काम किए हैं, लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, स्वास्थ्य सेवा मिल रही है इसको आगे भी हम बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
Read more: Haryana विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कलह, कुमारी शैलजा को पूर्व CM ने दिया BJP में आने का ऑफर
विधायकों की सर्वसम्मति से बनी सीएम
आपको बता दें कि,बीते रविवार को अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से अरविंद केजरीवाल की ओर से सीएम पद के लिए आतिशी के नाम प्रस्तावित करने पर अपनी सहमति जताई थी केजरीवाल के प्रस्ताव और विधायकों की सहमति के बाद आतिशी ने उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।