Atishi News: देश में लोकसभा चुनाव में महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। सभी राजनीतिक दल चुनाव तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच बीजेपी और विपक्ष दोनों एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। वहीं आप नेता की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। जहां आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी की तरफ से उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया था। वहीं अब इस मामले पर बीजेपी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप नेता आतिशी पर सबूत देने को कहां है।
Read more :Haryana से 530 युवाओं के पहले जत्थे ने Israel के लिए भरी उड़ान
BJP ने आतिशी को भेजा मानहानि का नोटिस
उनका कहना है कि आतिशी ने जो आरोप बीजेपी पर लगाए हैं वो उसका सबूत दें नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे, वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा है कि आतिशी को सबूत देने के लिए कानूनी नोटिस दिया है, इस बार उन्हें जवाब देना होगा वो भाग नहीं पाएंगी, उन्होंने कहा कि आतिशी को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
Read more :डिलीवरी के दौरान डॉक्टर ने काट दिया नवजात का गला, हुई दर्दनाक मौत
‘ED,CBI,डिफेमेशन के पीछे छिपकर हमला कर रही BJP’
वहीं बीजेपी द्वारा मानहानि का नोटिस भेजे जाने पर आतिशी का बयान सामने आया है।जिसमें आतिशी ने कहा कि- ” उनका तो मकसद ही यही है कि किसी न किसी आरोप में AAP नेताओं को जेल भेजा जाए। उन्होंने तो जवाब दे ही दिया कि किसी तरह से हमें फंसाकर जेल भेजें। बीजेपी ऐसे ही ED-CBI और मानहानि के पीछे छिपकर हमला कर रही है। मैंने तो कहा है कि जिसने मुझे अप्रोच किया, वो मेरा ही करीबी है।”
आपको बता दें कि मंगलवार को आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि-” उनके करीबियों के द्वारा बीजेपी की तरफ से उन्हें अप्रोच किया गया है और उनसे कहा गया है कि या तो बीजेपी में शामिल हो जाओ या फिर 1 महीने के अंदर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके घर पर रेड करेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, मंत्री ने आरोप लगाया था कि बीजेपी का मकसद आने वाले दिनों में उन्हें आम नेता सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कराने का है।”