उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत से पहले से ही शाइस्ता परवीन गायब है. आपको बता दें कि शाइस्ता परवीन अपने शौहर ,और बेटे के जनाजे में भी शमिल नही हुई थी वही शाइस्ता परवीन को अब यूपी पुलिस की तरफ से उसके घर पर नोटिस भी लगाया गया है साथ ही पुलिस प्रशासन का कहना है कि अतीक अहमद का सारा अवैध काम अतीक के जेल चले जाने के बाद शाइस्ता ही देखती थी
वही अब धूमनगंज थाना पुलिस ने माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है. शूटर गुड्डू मुस्लिम को भी पुलिस जल्द भगोड़ा घोषित करने वाली है. उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद बमबाज गुड्डू मुस्लिम फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी स्थित घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा करेगी. दोपहर बाद पुलिस कभी भी कार्रवाई कर सकती है.
फरार है गुड्डू मुस्लिम
आपको बता दें उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद बमबाज गुड्डू मुस्लिम फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी स्थित घर पर धारा 82 का नोटिस लगाएगी. इसके साथ ही डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई जाएगी. बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम घोषित है. उसकी तलाश में यूपी एसटीएफ और पुलिस की कई टीम लगी हुई है, लेकिन अब तक गुड्डू मुस्लिम पुलिस टीम के हाथ नहीं आया है. उमेश पाल शूटआउट के बाद बमबाज गुड्डू अतीक की बहन आयशा नूरी के घर मेरठ गया था.
पैसों की तंगी झेल रही है शाइस्ता
हालांकि इस बीच अतीक अहमद और उसके भाई की संपत्ति पर कब्जे को लेकर तमाम तरह के कयास जरूर लगाए जा रहे हैं. पुलिस लगातार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद की बेनानी संपत्ति को लेकर लखनऊ के एक होटल में कोई बड़ी डील होने वाली थी जिसको लेकर पुलिस ने उस होटल में छापा मारा था. इस छापेमारी में अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए
प्रॉपर्टी होगी कुर्क
हालाबमबाज गुड्डू मुस्लिम के सरेंडर न करने पर उसकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
गुड्डू मुस्लिम के बाद शूटर साबिर और अरमान को भी भगोड़ा घोषित किया जाएगा. उमेश पाल शूटआउट केस में वांटेड साबिर और अरमान पर भी 5-5 लाख का इनाम घोषित है.
अतीक की संपत्ति खरीदने को कोई तैयार नहीं
हालांकि इस संपत्ति को बेचने में सबसे बड़ी दिक्कत ये आ रही थी कि यूपी का कोई भी कारोबारी अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति खरीदने को तैयार नहीं था. इसी वजह से वकील विजय मिश्रा ने नेपाल में रहकर भारत में धंधा चालने वाले माफियाओं से संपर्क किया था.
आपको बता दें वकील ने नेपाल में रहने वाले उस माफिया से डील भी कर लिया था और वो संपत्ति को खरीदने को तैयार था. संपत्ति की तस्वीर और वीडियो के साथ जरूरी कागजात विजय मिश्रा ने वॉट्सएप के जरिए नेपाल के उस माफिया को भेजे थे. इसके बाद जमीन की डील पक्की हो गई थी.
50 हजार का इनामी गंजिया गिरफ्तार
एसटीएफ की फील्ड इकाई ने रंगदारी मांगने के मामले में काफी समय से फरार और आईएस गैंग के सक्रिय सदस्य जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को सोमवार को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार के मुताबिक, गंजिया पर हत्या, लूट और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में 41 मुकदमे दर्ज हैं और प्रयागराज पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। पुलिस अजमेर थाने में गंजिया की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने में जुटी है।