राजस्थान। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हावई अड्डे शुक्रवार को ” डीआरआई “ की टीम ने दुबई से आई फ्लाइट से एक यात्री के पास से 5 किलों 760 ग्राम सोना बरामद किया है। बरामद सोना की कीमत बाजार में साढे़ तीन करोड़ से अधिक बताई जा रही है। शुक्रवार को ” डीआरआई ” टीम ने पकडें गए यात्री को कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया है। फ्लाइट के एक विमान से दुबई से पहुंचे एक यात्री के पास जांच के दौरान करीब 5 किलो 760 ग्राम सोना बरामद हुआ। यात्री मिक्सर ग्राइंडर के पुर्जों में सोना छिपाकर लाया था।
मुखबिर की सूचना पर ” डीआरआई ” टीम ने पकड़ा आरोपी को
“डीआरआई ” अधिकारियों ने बताया कि- मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाली एक फ्लाइट में सीकर का एक युवक सोने की बडी खेप लेकर आ रहा है। जिसके बाद DRI की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में पैसेंजर और उनकी सीटों की जानकारी ली गई। विमान में 5 यात्री सीकर के थे। DRI की टीम ने 5 यात्री को एयरपोर्ट पर रोका। DRI की टीम ने सभी यात्रियों को अलग- अलग ले जाकर पूंछताछ करना शुरु किया।
सभी के समान की चेकिंग की गई। इस दौरान एक यात्री के पास से मिक्सी मिली। उन्होंने बताया कि सोने की यह खेप मिक्सर ग्राइंडर के पुर्जों में छिपाकर लाई गयी थी। सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और सीमा शुल्क विभाग कार्यवाई कर रहा है। DRI ने यात्री के पास से पकडी गई मिक्सी की जांच किया। जिसमें मिक्सी में करीब 5 किलो 760 ग्राम सोना ठोस फोम में मिला। बाजार में जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
read more: सूरत में पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की गला घोंटकर की हत्या
आरोपी भारत और दुबई के बींच कई बार कर चुका यात्रा
डीआरआई ने आरोपी के पासपोर्ट की जांच की तो पता चला कि आरोपी पहले भी कई बार भारत से दुबई के बींच यात्रा कर चुका है। डीआरआई (DRI) को शक है कि आरोपी सोना तस्करी का काम केवल टूल तस्करों के लिए करता है। सोना तस्करी करने वाले पकड़े गए युवक सीकर की रहना वाला बताया जाता है। इस पर एक टीम ने यात्रियों की जानकारी निकाली जो दुबई से जयपुर आ रहे थे। ” डीआरआई ” पकडे गये गोल्ड तस्कर से लगातार पूंछताछ कर रही है। DRI को शक है कि आरोपी गोल्ड को दुबई से जयपुर एयरपोर्ट तक लाने के लिए वह तस्करों के साथ मिला हुआ है। आरोपी आने वाले दिनों में पूछताछ की जाएगी।