नालंदा संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार
Nalanda: नालंदा जिले के अस्थावां थाना की पुलिस के द्वारा लूट के कांड का उद्यभेदन करते हुये घटना में लूटे गये मोटर साईकिल सहित घटना में शामिल दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्यभेदन किया गया है। इस कांड में अभियुक्त को पुलिस के द्वारा शेखपुरा जिला के कुसुम्बा ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
बदमाशों हथियार और चाकू का भय दिखाकर करते लूटपाट
दरअसल 6 अगस्त को जब मंजू कुमार अपनी दुकान बंद कर रात्रि बरबीघा से अपने घर मोटर साईकिल से जाने के क्रम में कोनन पुल के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मी हथियार एवं चाकू का भय दिखाकर मोबाईल मोटर साईकिल लूट कर फरार हो गए थे। विरोध करने पर दुकानदार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस घटना को लेकर अज्ञात के विरुद्ध अस्थावां थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और डीआईओ की टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते इस मामले का सफल उदभेदन कर लिया है। उक्त बातों की जानकारी सदर डीएसपी डॉक्टर शिवली नोमानी ने प्रेस वार्ता के दौरान दिया।
read more: BJP के विरोध में निकाला गया कैंडिल जुलूस..
VIP सुप्रीमो ने जनसभा को किया संबोधित, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे
Nalanda: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी निषाद आरक्षण सह संकल्प यात्रा को लेकर बिहार शरीफ के हॉस्पिटल मोड श्रम कल्याण के मैदान में आयोजित आरक्षण सह संकल्प यात्रा को लेकर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा के दौरान वीआईपी समर्थक आपस में ही भिड़ गए। जिसके बाद इस झड़प को रोकने के लिए मुकेश साहनी को पहला करना पड़ा। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और नीतीश कुमार को सराहा।
read more: मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत भाषा…
पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निषाद समाज ने वोट देकर चुनाव जीतने का काम किया। चुनाव जीतने के बाद केंद्र की सरकार ने निषाद समाज को दरकिनार करते हुए 10% सामान्य वर्ग को आरक्षण देने का काम किया। आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चश्मे से देखना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री का चश्मा एक तरफ तरफ धुंधला हो चुका है, और एक तरफ चश्मा साफ है। इसी चश्मे से प्रधानमंत्री ने ब्राह्मण भूमिहार को 10% आरक्षण देने का काम किया और एक तरफ नोनिया बेलदार का बेटा नजर नहीं आता है। इसीलिए पीएम के धुंधले चश्में पर बैठे धूल को साफ करने का वक्त आ चुका है।