विधानसभा चुनाव: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को बस कुछ ही समय रह गया हैं। ऐसे में सभी दल अपनी अपनी रणनीति बनाने में जु़टे हुए हैं। 25 नवंबर को राज्य में मतदान होना हैं। जिसको लेकर कल से ही सभी तरह के प्रचार और प्रसार पर रोक लग जाएगी। इसलिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल लगातार चुनावी रैली करने में जुटे हुए हैं।
read more: IND vs AUS T20: टीम इंडिया चुनौती को तैयार, सूर्य कुमार यादव को मिली टी-20 सीरीज की मिली कमान
चुनावी रैलियां करने में जुटे नेता
चुनावी प्रचार पर रोक थाम से पहले दोनों ही पार्टीयों के बड़े-बड़े चेहरे चुनावी राज्य में जमकर जनसभाएं करने में जुटे हुए हैं। भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा पीएम मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे कई और भी बड़े नेता चुनावी रैलियां करने में जुटे हुए हैं।
प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे
भाजपा के अलावा कांग्रेस के भी कई नेता हैं जो जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। सांसद राहुल गांधी उदयपुर में जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
मतदान की तारीख नजदीक
राज्य में मतदान की तारीख बहुत ही नजदीक हैं। ऐसे में सभी दलों के नेता राज्य में अपनी-अपनी पकड़ बनाने के लिए जनता का रुझान अपनी ओर करने के लिए रणनीति बना रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी राजस्थान के सागवाड़ा पहुंचे। जहां पर उन्होंने राज्य की जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ये वो मिट्टी है जिसने ऐसे वीर पैदा किए हैं, जिन वीरों ने महाराणा प्रताप की कीर्ति बढ़ाने में अपने खून-पसीने का योगदान दिया था। मैं कालीबाई के बलिदान को, मानगढ़ धाम में बलिदान देने वाले गोविंद गुरू की अनुयायियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। उन्होंने दावा किया कि जिस धरती को सटीक भविष्यवाणी के लिए मावजी महाराज का आशीर्वाद मिला है। वहां ये साफ-साफ दिख रहा है- भाजपा आ रही है।’
read more: टनल में फंसे मजदूरों के बाहर निकलने की जगी उम्मीद
कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं मावजी महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए एक भविष्यवाणी करने की हिम्मत कर रहा हूं। इस पवित्र धरती की ताकत है कि मेरे मन में ये विचार आया है और मैं मावजी महाराज से क्षमा मांगकर ये हिम्मत कर रहा हूं। अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। गहलोत सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी।